SARAIKELA: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के नारगाडीह स्थित रांची-टाटा रोड पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का फंडाफोड़ किया है। चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के निर्देश पर चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ब्रांडेड नकली अंग्रेजी शराब बनाने कि मिनी फैक्ट्री में छापेमारी कर मानगो निवासी रितेश कुमार एवं नारगाडीह के सुबोध टुडू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि एक लाख रुपये से ज्यादा के अंग्रेजी नकली शराब जब्त किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर चलाए जा रहे अभियान को लेकर पुलिस को सूचना मिली कि नारगाडीह गांव स्थित एक टीना शेड के घर में अवैध ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री चल है। चांडिल थाना प्रभारी सनोज कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने ब्रांडेड अंग्रेजी नकली शराब जिसमे किग्स गोल्ड, रॉयल स्टेग फैक्ट्री, रॉयल इंपीरियल मेक डॉवल नंबर वन आदि अंग्रेजी शराब सहित अंग्रेजी नकली शराब बनाने कि सामग्री जब्त की गई।

उत्पाद विभाग ने 6 अवैध शराब भट्टियों को किया ध्वस्त

उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्त्रम में आज सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार बंगाल चुनाव एवं होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्त्री की रोकथाम हेतु बोड़ाम थाना अंतर्गत सालदोहा एवं मूदीडीह और घाटशिला थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर, हीरागंज एवं बुरुडीह में स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी की गई। छापेमारी में 6 अवैध महुआ चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। छापामारी के क्त्रम में एक अवैध शराब विक्त्रेता को गिरफ्तार किया साथ ही अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी में 3150 किलोग्राम जावा महुआ, 185 लीटर महुआ शराब, 11.04 लीटर विदेशी शराब और 18.5 लीटर बियर जब्त किया गया।