छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) चाईबासा में वीसी प्रो। गंगाधर पंडा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया एवं राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पंडा ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले साल से कोल्हान विवि के स्थापना दिवस पर यूजी और पीजी के एक-एक सर्वश्रेष्ठ छात्रों का सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी के सहयोग से विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ विवि बनाना चाहते हैं। इसमें सभी की अपनी-अपनी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राध्यापक डा। एस.पी मंडल, सेवानिवृत्त तृतीय वर्गीय कर्मचारी सी.आर दे एवं सेवानिवृत्त चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी लुधु प्रमाणिक को निष्ठापूर्वक सेवा के लिए अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इनकी रही मौजूदगी

सादे और सीमित समारोह में प्रतिकुलपति डा। ए.के सिन्हा, कुलानुशासक डॉ एके झा, कुलसचिव डॉ। एसएन सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ टीसी के रमन, दारा सिंह गुप्ता, डॉ लोकनाथ, उपकुलसचिव मंगलेश्वर भगत आदि उपस्थित थे। वर्कर्स कॉलेज में ¨प्रसिपल डॉ। एसपी महालिक, एबीएम कॉलेज में ¨प्रसिपल डॉ। मुदिता चंद्रा, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में ¨प्रसिपल डॉ। वीके सिंह, एलबीएसएम कॉलेज में ¨प्रसिपल डॉ। अमर सिंह ने ध्वजारोहण किया। सारे कॉलेजों में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई तथा ऑनलाइन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर के निजी स्कूलों में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही।

जश्न-ए-आजादी की विजेताओं को मिला ई-प्रमाण पत्र

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज में प्राचार्या प्रोफेसर डॉ। शुक्ला माहांती द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बाद दस अगस्त से प्रारंभ हुए जश्ने-आजादी कार्यक्रम के तहत आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या के अलावा एनसीसी अधिकारी डॉ। अमृता कुमारी, डॉ। राजेंद्र कुमार जायसवाल, डॉ। सनातन दीप, डॉ। अविनाश कुमार सिंह, डॉ। श्वेता प्रसाद, प्रधान सहायक विश्वंभर यादव, कुंदन कुमार, ज्योतिप्रकाश महांती आदि उपस्थित थे।

ये रहे विजेता

मेंहदी प्रतियोगिता : जी। लक्ष्मी कुमारी, शालू कुमारी एवं खुशी चाचरा, शुभांगी पराशर, चित्रांकन प्रतियोगिता : रोशनी सोनकर, श्रीमा डे, पूर्णिमा महतो एवं सुमन बोदरा, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता : बबिता सेनापति, विजिता शर्मा, अंकिता सिंह, गायन प्रतियोगिता: सुतुलिका दास, कनक मुर्मू, रितिका महाराणा, नृत्य प्रतियोगिता: ऋषिता रॉय, पूजा कुमारी पॉल, सुप्रिया चटर्जी, कविता प्रतियोगिता (अंग्रेजी):

चंद्राणी चटर्जी, जिज्ञासा सिंह, हर्षिता कुमारी, कविता प्रतियोगिता (हिन्दी): आंचल कुमारी, संगीता कुमारी, एवं निशा साहू, स्वाति कुमारी, निबंध प्रतियोगिता (अंग्रेजी): नताशा मेरी जोसफ, लिया सैमुअल, प्रिया झा एवं अनुष्का भुई, निबंध प्रतियोगिता (हिन्दी) : बेबी महतो, निशि कुमारी ओझा एवं ज्योत्सना कुमार, प्रिया सोनकर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ये प्रमाण पत्र कॉलेज की वेबसाइट तथा छात्रों के मोबाइल पर भेज दिए गए हैं।