JAMSHEDPUR: ट्रेनों के पेंट्रीकार में बनने वाले खाद्य पदार्थो की स्वच्छता व शुद्धता देखने के लिए 14 से 29 फरवरी तक चक्रधरपुर मंडल से गुजरने वाली 28 एक्सप्रेस ट्रेनों में वाणिज्य व कैट¨रग विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। इस दौरान निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की शिकायतों की भी जांच होगी।

शुरआत आज से

जांच अभियान सीएसएमटी-हावड़ा व हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस में 14 फरवरी को झारसुगड़ा-चक्रधरपुर सेक्शन के बीच चलाया जाएगा। 15 फरवरी को अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस व हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस में राउरकेला-टाटानगर सेक्शन के बीच जांच होगी। 17 फरवरी को हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस व बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में टाटानगर से डांगवापोसी सेक्शन में जांच अभियान चलाया जाएगा। 18 फरवरी को हावड़ा तितलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस व यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस में जांच अभियान चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन में चलाया जाएगा। 19 फरवरी को ट्रेन संख्या 18309 व 13351 में राउरकेला-हटिया के बीच जांच अभियान, 20 व 21 फरवरी को ट्रेन संख्या 12860 व 12833 चक्रधरपुर-राउरकेला सेक्शन में जांच अभियान। 21 फरवरी को ट्रेन संख्या 12801 व 12802 में टाटा-बोकारो स्टील सेक्शन में जांच अभियान। 23 फरवरी को ट्रेन संख्या 18309 व 12860 में झारसुगुड़ा-राउरकेला सेक्शन में जांच अभियान। 24 फरवरी को 12833 व 12860 में राउरकेला-टाटानगर के बीच जांच अभियान। 25 फरवरी को ट्रेन संख्या 18309 व 13351 में राउरकेला व हटिया के बीच जांच अभियान। 26 फरवरी को 12021 व 12022 में टाटानगर से डंगवापोसी में जांच अभियान। 27 फरवरी को ट्रेन संख्या 18477 व 18478 में चक्रध्रपुर-झारसुगुड़ा के बीच जांच अभियान। 28 फरवरी को ट्रेन संख्या 12872 व 12860 में झारसुगुड़ा से टाटानगर के बीच जांच अभियान। 29 फरवरी को ट्रेन संख्या 12801 व 12802 में टाटा से बोकारो स्टील के बीच जांच अभियान ट्रेनों में चलाया जाएगा।

तीन घंटे में चांडिल से टाटा पहुंची जम्मूतवी

जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस को चांडिल से टाटानगर स्टेशन पहुंचने में गुरुवार को तीन घंटे लग गए। यह ट्रेन चांडिल में गुरुवार की दोपहर 12 बजे पहुंची थी। जबकि टाटानगर स्टेशन यह ट्रेन दोपहर तीन बजे पहुंची।

टाटानगर का क्लॉक रूम बंद

टाटानगर के पार्सल विभाग स्थित क्लॉक रूम को रेलवे ने आउटसोर्स कर दिया है। इसका हैंडओवर एमबी सर्विसेस ने ले लिया है। क्लॉक रुम को अपने हिसाब से बनाने व उसमें रखे जाने यात्रियों के लगेज को उचित स्थान देने के लिए कुछ बदलाव किए जाने हैं। इसके कारण एमबी सर्विसेस द्वारा क्लॉक रूम को फिलहाल बंद कर दिया है। क्लॉक रुम बंद होने से गुरुवार को सामान रखने पहुंचे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।