JAMSHEDPUR: साकची स्थित एडीएल सनशाइन के म्यूजिक क्लब रिदम द्वारा शनिवार को इंटर स्कूल सिंगिंग व डांस प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। इस प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग के क्रमश: चार व तीन गु्रप में बंटे छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। संगीत विभाग के एचओडी सुशांत बनर्जी, सहयोगी मूनिका सरकार, नृत्य शिक्षिका मधुमिला पाल की देखरेख में हुई इस प्रतियोगिता में सिंगिंग में निर्णायक की भूमिका सौरव चक्रवर्ती व नवनीता मुखर्जी एवं डांस में शताब्दि गुहा राय व प्रिया घोष ने निभाई। विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि स्कूल के अध्यक्ष वाई ईश्वर राव, विशिष्ट अतिथि चेयरमैन एनवीआर मूर्ति, सचिव एम रवि कुमार, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य उमा शंकर, नरसिंह राव, एसपी मणि, वाई नागेश व प्राचार्य इंद्राणी सिंह ने स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया।

ये रहे विनर्स

ग्रुप : संगीत (जूनियर) : यमन, खमज, देश। सीनियर -आशावरी, भैरव। नृत्य (जूनियर): जतिशारम, अलारेपु, अडवु। सीनियर - पदम, वरनम समूह क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।

टाटा पावर के पनबिजली परियोजना को मिली मंजूरी

टाटा पावर की जांबिया में क्ख्0 मेगावॉट की इतेजी तेजी पनबिजली परियोजना को यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कंवेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (यूएनएफ सीसी) से क्लीन डेवलपमेंट मैकेनिज्म (सीडीएम) की मंजूरी मिल गई है। एमडी अनिल सरदाना ने बताया कि एक कंपनी के तौर पर टाटा पावर हमेशा से ही स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा स्रोतों के महत्व पर जोर देती रही है। यूएनएफ सीसी से क्लीन डेवलपमेंट मैकेनिज्म की मंजूरी स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।