-झंडा सिंह मध्य विद्यालय दाईघुटू का है मामला

JAMSHEDPUR: मानगो के दाईघुटू स्थित झंडा सिंह मध्य विद्यालय के क्लास 7 के क्0 स्टूडेंट्स बुधवार को स्कूल आवर में मानगो शाखा के एसबीआई बैंक पहुंचे और पासबुक अप-टू-डेट करने की मांग करने लगे। स्टूडेंट्स का कहना था कि उनका बैंक अकाउंट खोले हुए चार महीने हो गए, लेकिन उन्हें अभी तक स्कूल ड्रेस और साइंस किट के पैेसे नहीं मिले हैं। उधर, स्कूल आवर में बिना किसी टीचर के छात्रों के बैंक जाने की जानकारी मिली तो उन्होंने स्कूल की एक्टिंग प्रिंसिपल नूतन कुजूर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि स्कूल आवर में बच्चे बैंक कैसे गये? जब एक्टिंग प्रिंसिपल ने कहा कि उन्होंने ही बच्चों को बैंक भेजा था तो डीएसई और भड़क उठे और शो-कॉज जारी किया।

भीमराव अंबेडकर की जयंती मनी

द ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेंस में बुधवार को डॉ। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई। प्रोग्राम का उद्घाटन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। उषा शुक्ला, वर्कर्स कॉलेज के भौतिकी विज्ञान के एचओडी डॉ। राजीव कुमार, छात्र संघ के यूनिवर्ससिटी रिप्रेजेंटेटिव मनामिका सिंह, कॉलेज की वाइस प्रेसिडेंट स्नेहा कुमारी, कॉमर्स के प्रोफेसर डॉ। बीडी सिन्हा ने दीप जला कर किया। मुख्य वक्ता डॉ। राजीव कुमार ने कहा कि बाबा साहब दलितों व पिछड़े वर्गो के मसीहा थे। वे आजीवन छुआछूत के खिलाफ लड़ते रहे। मौके पर अभाविप के नगर छात्र प्रमुख कोमल गुप्ता, कॉलेज सेक्रेटरी प्रियंका कुमारी, ¨हदी के प्रोफेसर राकेश पांडे, संयुक्त सचिव रूखसार परवीन, चंपा मुर्मू, इशिता साहू, प्रिया घोषाल, नेहा कुमारी सहित कई छात्र व प्रोफेसर उपस्थित थे।