छुट गया था नोमिनेशन पेपर
वे लोग अंदर पहुंचे तो पता चला कि नोमिनेशन पेपर ही छुट गया। इसके बाद सीएम के साथ मौजूद लोगों ने फोन कर जल्द से जल्द नोमिनेशन पेपर लाने को कहा। फिर सभी अंदर गए।

मेटल डिटेक्टर से हुई जांच
कैम्पस में आने के बाद सबकी मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन के साथ ही निरुप मोहंती, रवीन्द्र झा और अंबिका बनर्जी की भी जांच की गई।

काफी संख्या में लोग थे प्रेजेंट
निरूप मोहंती के नामांकन के वक्त काफी संख्या में कांग्र्रेस, राजद व झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान अखिल भारतीय सोनिया गांधी प्रचार दल के किशन खन्ना के अलावा  रीना घटक, रामलाल पासवान, दनपत पांडेय, सूर्या राव, सरदार महेन्द्र सिंह सहित अन्य प्रेजेंट थे।

दो को की गई नोटिस
इंडिपेंडेंट हरि उरांव व डॉ ओम प्रकाश आनंद के एफिडेविट में थोड़ी खामी थी, जिस कारण उन्हें नोटिस इश्यू किया गया.  इस बीच हरि उरांव ने कहा कि वे डॉ अजय कुमार के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। पिछली बार वे चुनाव मैदान में नहीं थे, इस कारण डॉ अजय जीत गए थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in