-केसीसी सतरंग का हुआ समापन

JAMSHEDPUR: करीम सिटी कॉलेज में पिछले एक सप्ताह से चल रहे सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) के रंगारंग प्रोग्राम 'सतरंग' का समापन समारोह को हुआ। प्रोग्राम में चीफ गेस्ट बिरेन बूटा मौजूद थे। प्रोग्राम की शुरुआत स्वागत गान से हुई। इसके बाद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मो। जकरिया ने चीफ गेस्ट को सम्मानित किया। इस दौरान चीफ गेस्ट ने भ्7 विनर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में अजय रॉय और उसके साथियों द्वारा कवाली 'भर दो झोली मेरी या मोहम्मद लौट कर मैं ना जाउंगा खाली' और नंदनी कुमारी द्वारा 'होठों पे आई मेरी जान दुहाई लम्बी जुदाई' की प्रस्तुति के साथ ही पूरा कॉलेज कैंपस तालियों से गूंज उठा। प्रिंसिपल डॉ। मो। जकरिया ने कहा कि 'स्पार्क' को स्थापित करना और इससे धीरे-धीरे इस मुकाम तक आते देखने मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि उनका बस एक ही ख्वाब है कि केसीसी के बच्चे जहां भी जाएं छा जाएं। चीफ गेस्ट बीरेन बूटा ने स्टूडेंट्स को ऐसे गुरु की तलाश करने की सलाह दी जिनसे उन्हें हरएक क्षण कुछ ना कुछ सिखने को मिल सके। उन्होंने स्टूडेंट्स से हमेशा अपनी संस्कृति को धरोहर समझकर उसकी सुरक्षा करने की सलाह दी। समापन समारोह में कॉलेज के स्पार्क विभाग के डॉ। सफ्फीउल्लाह अंसारी, स्पार्क के संयोजक प्रो। यहिया इब्राहीम, प्रो। अहमद बद्र, मास कॉम विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नेहा तिवारी, सैयद साजिद परवेज के साथ कॉलेज के सभी विभाग के टीचिंग व नन-टीचिंग स्टाफ के साथ काफी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे।