SARAIKELA: जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में शनिवार को कोल्हान प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बेठक कर विधानसभा निर्वाचन 2019 को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। जानकारी देते हुए एसपी कार्तिक एस ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक ने बैठक कर विधान सभा चुनाव में की गई सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान को लेकर की जारी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की समीक्षा की। उन्हें जिले में अब तक की गई सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान को लेकर की जा रही सुरक्षा व्यस्था की जानकारी दी गई। एसपी ने बताया कि कि पुलिस उप महानिरीक्षक ने शांतिपूर्वक विधानसभा निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया ताकि मतदाता निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान कर सकें। उन्होंने असामाजिक एवं शरारती तत्व तथा दंगा फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एफएसटी एवं एसएसटी को और क्रियाशील करने, वाहनों की लगातार जांच करने एवं पुलिस की गश्ती तेज करने का निर्देश दिया। राजनितिक दलों पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। मौके पर कार्तिक एस, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार बत्स, सरायकेला के अनुमंडल पुलिा पदाधिकारी राकेश रंजन व चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र नारायण बंका उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता अभियान चला

आगामी होने वाला विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा बस्तियों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर अक्षेस के कर्मचारी जेम्को, लक्ष्मीनगर आदि इलाके में मतदाता जागरूकता अभियान चलाते हुए दीवारों, ठेले एवं वाहन पर मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर चिपकाकर लोगों के बीच मताधिकार के प्रयोग का संदेश दिया गया। जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर पोस्टर, पंपलेट का वितरण किया गया एवं मतदाताओं से 7 दिसंबर मतदान दिवस को मताधिकार के प्रयोग की अपील की। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधाएं, बूथ एप का उपयोग कर लंबी कतार में लगने से मिलने वाली राहत तथा मॉडल मतदान केन्द्र के संबंध में लोगों को जानकारी दी जा रही है ताकि सुगमता से मताधिकार का प्रयोग कर सकें।