जमशेदपुर (ब्यूरो): कोल्हान विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ की एक बैठक बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में हुई। बैठक में कोल्हान के 17 कॉलेजों से लगभग 60 शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में नीड बेस्ड शिक्षकों के साथ महाविद्यालय प्रबंधन और कहीं-कहीं विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने, अनावश्यक रूप से उनके मानदेय में कटौती करने, सरकार द्वारा जारी संकल्प की अलग-अलग व्याख्या करने, सरकार से मिलकर नीड बेस्ड शिक्षकों की सेवा समायोजन करने, जब तक समायोजित नहीं किया जाता निश्चित मानदेय के साथ 65 वर्ष तक सेवा विस्तार देने संबंधित बातों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

किया जाएगा आंदोलन

बैठक में मुख्य वक्ता राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि नीड बेस्ड शिक्षकों की पूरे राज्य में लगभग एक ही स्थिति है। शिक्षकों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर संघ ने निर्णय लिया है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में कार्यरत लगभग 600 नीड बेस्ड शिक्षकों के समायोजन हेतु संघ सरकार के साथ मिलकर न सिर्फ प्रयास करेगा, बल्कि जरूरत पडऩे पर दबाव के द्वारा समायोजित करने को मजबूर किया जायेगा। श्री पांडेय ने कहा कि राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में किसी भी शिक्षक के साथ महाविद्यालय या विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के किए जाने वाले गलत कार्य को संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने सरकार द्वारा चुनाव पूर्व मांगों को पूरा किए जाने की उम्मीद जताई। बैठक में कन्हैया बारिक, बीडी सिन्हा, सुरेश कुमार, रानी कुमारी ने भी विचार रखे।

बनाए गए संघ के प्रतिनिधि

कोल्हान विश्वविद्यालय के तहत आने वाले कॉलेज के लिए संघ के प्रतिनिधि भी बनाए गए। जिसमें रोहित कुमार पूर्वे को एबीएम कॉलेज, राजीव कुमार, भास्कर को बहरागोड़ा कॉलेज, डॉ एनसी महतो को सिंहभूम कॉलेज चांडिल, डॉ नूतन कुमारी को वर्कर्स कॉलेज, रविशंकर राय को को-ऑपरेटिव कॉलेज, कन्हैया बारिक को घाटशिला कॉलेज, नंदकिशोर महतो खरसावां मॉडल, रानी कुमारी को एलबीएसएम कॉलेज, प्रेमा नूतन गाड़ी को मॉडल महिला कॉलेज खरसावां, गोपीनाथ पांडेय को काशी साहू कॉलेज सरायकेला, जीवन शाह को डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर, इमरान एरिक को जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, प्रशांत खरे को महिला कॉलेज चाईबासा और डॉ नमिता कुमारी को ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर का प्रतिनिधि बनाया गया।

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में डॉ प्याली विश्वास, डॉ कंचन सिन्हा, डॉ सिंगो सोरेन, डॉ रुचि स्मिता, डॉ नूतन रानी, अंशु श्रीवास्तव, डॉक्टर रुचिका तिवारी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉक्टर श्वेतलता, रविशंकर राय, डॉक्टर इमरान अहमद, डॉ फिरदौस जबीन, डॉ सोनी सिन्हा, डॉ साधना कुमारी, डॉ उषा सिंह, डॉ नम्रता कुमारी, डॉ प्रशांत, डॉक्टर सैफी उल्ला अहमद, डॉ नूर दानिश, प्रेमा नूतन गाड़ी, डॉ एनसी महतो, चिरंतन महतो, भुवन भास्कर, रोहित कुमार पूर्वे, नंदकिशोर प्रसाद, डॉ श्वेता शर्मा, डॉ कुमारी अनामिका, अमरेश कुमार, डॉक्टर रानी, डॉ कल्याणी झा सहित 60 टीचर्स मौजूद थे।