जमशेदपुर (ब्यूरो): भुवनेश्वर के किट विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कोल्हान विश्वविद्यालय ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह बना ली। कोल्हन विश्वविद्यालय की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले कई बार कोल्हान विश्वविद्यालय सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल का सफर तय कर चुकी है। आज के मुकाबले में कोल्हान विश्वविद्यालय के कप्तान अमरदीप सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी हेमचंद विश्वविद्यालय की टीम शुरू से ही लडख़ड़ाती रही। कोल्हान विश्वविद्यालय के गेंदबाज निहाल सिंह ने अपने पहले ही ओवर में घातक दिख रहे सत्या को आशीष कुमार के हाथों कैच करवाकर टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। एक समय 250 रन का स्कोर खड़ा करती दिख रही हेमचंद विश्वविद्यालय की टीम को कोल्हान विश्वविद्यालय की टीम ने मात्र 192 रन पर रोक दिया। इसमें सबसे महत्वपूर्ण योगदान हिमांशु सिंह का रहा, जिन्होंने अपने पहले ही ओवर में घातक दिख रहे हेमचंद के कप्तान को 42 के निजी स्कोर पर जुनैद के हाथों कैच आउट करवाया।

रोमांचक रहा मैच

निर्धारित 25 ओवर में 193 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोल्हन विश्वविद्यालय की टीम के तरफ से शुरुआत करने आए कुमार करण और अमरदीप सिंह ने 81 रनों की साझेदारी की, जिससे कोल्हान मजबूत स्थिति में आ गया, लेकिन करण कुमार के आउट होने के बाद कुमार कुशाग्र आशीष कुमार और भानु आनंद के जल्दी विकेट गंवाने के बाद कोल्हान की टीम थोड़ी लडख़ड़ाई और मात्र 119 रन पर कोल्हान ने अपने चार महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को खो दिया। उसके बाद अमरदीप सिंह और रवि शर्मा ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन जल्दी रवि शर्मा 23 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसी बीच अमरदीप सिंह ने इस प्रतियोगिता का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। कप्तान अमरदीप सिंह ने 49 गेंद में 73 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्का और 6 चौका शामिल था। इसके साथ ही हिमांशु सिंह ने अ'छे हाथ दिखाए और टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया, लेकिन हिमांशु और मनीषी के रन आउट होने के बाद टीम एक बार फिर से लडख़ड़ा गई और आखिरी ओवर में कोल्हान को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। बल्लेबाजी कर रहे तेज गेंदबाज जुनैद अशरफ ने 2 गेंदों पर 1 छक्का और 1 चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसी के साथ कोल्हान विश्वविद्यालय इस प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई।

अगला मुकाबला पांच को

अब कोल्हान अपना अगला मुकाबला 5 मार्च को खेलेगा। टीम के मैनेजर एन एन तिवारी और कोच अखिलेश कुमार सिंह ने खिलाडिय़ों की सराहना करते हुए कहा कि हमारी टीम पूरी तरह से संतुलित है और हर परिस्थिति के लिए तैयार है। कोल्हान के खेल अधिकारी एमएन सिंह और अम्बरीष झा ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि यह अब तक की बेहतरीन टीम है और निश्चित ही यह फ़ाइनल जीतेगी। कुलपति गंगाधर पांडा, कुलसचिव जयंत शेखर, डीएसडब्ल्यूएसी दास और वित्त पदाधिकारी पीके पानी ने पूरी टीम को अपनी और विश्वविद्यालय की ओर से शुभकामनाएं दी हैं।