जमशेदपुर (ब्यूरो) : पूर्वी क्षेत्र इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता में कोल्हान विश्वविद्यालय ने मगध विश्वविद्यालय को रोमांचक मुकाबले में 26 रन से पराजित कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया। इसी के साथ कोल्हान विश्वविद्यालय इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। कोल्हान का अगला मुकाबला हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से एक मार्च को होगा। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय पिछले साल प्रतियोगिता का उपविजेता रहा है।

संतुलित प्रदर्शन

कोल्हन विश्वविद्यालय ने इस मैच को अपने खिलाडिय़ों के संतुलित प्रदर्शन से जीता है। टॉस हारकर कोल्हान विश्वविद्यालय ने बल्लेबाजी करना शुरू किया और बल्लेबाजी की शुरुआत से ही कोल्हान विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों ने अपने मंसूबे साफ कर दिए थे। कप्तान अमरजीत सिंह और कुमार करण ने शानदार बल्लेबाजी की और बिना कोई विकेट गवाएं महज 10 ओवर में टीम का स्कोर 80 के पार पहुंचा दिया, लेकिन 44 के निजी स्कोर पर करण अपना विकेट गंवा बैठे। मात्र 6 रन से वह अर्धशतक लगाने से चूक गए। कप्तान अमरजीत टीम के 96 के स्कोर पर अपना विकेट गवां बैठे और 51 के निजी स्कोर पर वह अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद भानु आनंद बल्लेबाजी करने के आए और कुमार कुशाग्रह ने साथ 150 रनों से अधिक की साझेदारी की। कुमार कुशाग्रह ने 200 के स्ट्राइक रेट से मात्र 35 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे। वहीं भानु आनंद ने 45 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 8 चौके शामिल थे। इसी के साथ कोल्हान ने निर्धारित 25 ओवर में 250 का आंकड़ा पार कर लिया और मगध विश्वविद्यालय को जीत के लिए 25 ओवर में 251 रनों का लक्ष्य दे दिया।

लगते रहे झटके

मगध विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों ने रिक्वायर्ड रन रेट को बरकरार रखने का प्रयास किया लेकिन समय-समय पर लगे झटके से मगध विश्वविद्यालय ऊबरने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह निर्धारित 25 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर केवल 224 रन ही बना सका। मगध की तरफ से विक्की ने सर्वाधिक 23 गेंदों पर 44 रन बनाए। कोल्हान विश्वविद्यालय की तरफ से मनीष को 4 और रवि और जुनैद को 3 -3 सफलता मिली।

टीम को दी शुभकामनाएं

कोल्हान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर केयू के वीसी गंगाधर पांडा, प्रति कुलपति कामिनी कुमार और कुलसचिव जयंत शेखर सहित छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष एससी दास, विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी मन्मथ नारायण सिंह और अमरीश दास ने टीम को शुभकामनाएं दी है। कुलपति एवं कुलसचिव ने भरोसा जताया है कि टीम इस बार खिताब जीतकर कोल्हान विश्वविद्यालय का नाम ऊंचा करेगी। वहीं खेल अधिकारी ने टीम को संतुलित बताते हुए आगे की प्रतियोगिताओं अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही है। इस मैच में निहाल सिंह, जुनेद अशरफ और मनीषी को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। टीम के मैनेजर एनएन तिवारी और कोच एके सिंह ने टीम के प्रति भरोसा जताते हुए आगे अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही है।