मन्टो ने न सिर्फ अच्छा लिखा बल्कि आने वाले जेनरेशन का मार्गदर्शन भी किया। ये कहना था मगध यूनिवर्सिटी के उर्दू डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो हुसैनुल हक ने। वे संडे को करीम सिटी कॉलेज में सआदत हसन मन्टो के शताब्दी वर्ष के मौके पर ऑर्गेनाइज हुए नेशनल सेमिनार के दूसरे और अंतिम दिन अपनी बात रख रहे थे। इस मौके पर आरयू के उर्दू डिपार्टमेंट के डॉ सरवर साजिद, रिवान औरंगाबादी, रिजवाना परवीन, मुन्नी गुप्ता, कसीम अख्तर, गुंजेश कुमार मिश्र, अख्तर आजाद, सुभाष चंद्र गुप्त, याहिया इब्राहिम, डॉ जैन राशिम आदि ने पार्टिसिपेट किया। इस मौके पर 40 पेपर पढ़े गए।

Report by: amit.choudhary@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk