जमशेदपुर (ब्यूरो) : साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी दादी मंदिर में शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्था श्री महासर माता परिवार टाटानगर की बैठक हुई। बैठक में विगत 5 सितंबर को आयोजित महासर माता के प्रथम महोत्सव के आय-व्यय का विवरण प्रदीप मित्तल द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। मंगलवार को गजानंद भालोटिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि महासर माता परिवार द्वारा माता की च्योत हर महीने सभी सदस्यों के घर में बारी-बारी से प्रच्वलित की जाएगी।
गोपाष्टमी से शुरू होगा भजन
साथ ही कीर्तन, भजन एवं प्रसाद का आयोजन भी रहेगा। इसी क्रम में माता की पहली मासिक च्योत, कीर्तन, भजन हेतु गजानंद भालोटिया ने अपनी सहमति प्रदान की जो आगामी 1 नवंबर मंगलवार को गोपाष्टमी के दिन से प्रारंभ की जाएगी। पहली च्योत महालक्ष्मी मंदिर साकची में होगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिस परिवार में अष्टमी और नवमी की च्योत की परंपरा है, उसी के अनुसार ली जायेगी। बैठक में सर्वसम्मति से श्री महासर माता परिवार का बैंक खाता प्रदीप मित्तल, प्रमोद भालोटिया और प्रवीण भालोटिया को संचालित करने के लिए अधिकृत किया गया। बैठक में दीपक भालोटिया राजेश पसारी, अभिषेक भालोटिया, गणेश भालोटिया, दिलीप अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, विजय भालोटिया, संगीता मित्तल, सुनीता पसारी, पुष्पा भालोटिया उपस्थित थे।