जमशेदपुर(ब्यूरो)। एक तरफ सरकार और प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तरीके अपना रही है। इसके लिए आंशिक लॉकडाउन भी लगाया गया है। रात 8 बजे के बाद बाजार बंद करने का आदेश जारी किया गया है। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने को कहा जा रहा है, लेकिन लोगों को इसकी कतई परवाह नहीं है। लोगों को देख ऐसा लग रहा है कि कोरोना बिल्कुल ही खत्म हो गया है।

नदी में पवित्र डुबकी लगाई

सोनारी दो मुहानी में स्वर्णरेखा नदी के पास मकर संक्रांति के मौके पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। वैसे इतने से ही बस नहीं हुआ, बल्कि यहां मेला भी लगा था। ऊंटवाले ऊंट लेकर पहुंचे थे और लोग उसकी सवारी भी कर रहे थे।

कोरोना गाइडलाइंस फेल

इस दौरान हैरत की बात यह रही कि किसी को भी कोरोना गाइडलाइन की कोई परवाह नहीं थी। सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह बेमानी साबित हुई वहीं किसी ने भी मास्क तक नहीं लगाया था। अब यहां कौन संक्रमित है, कौन नहीं, इसका कुछ भी पता नहीं चलेगा, क्योंकि जांच की तो व्यवस्था थी नहीं। साथ ही अगर एक भी संक्रमित हुआ तो कोरोना स्प्रेड से कोई रोक नहीं सकता।

मूकदर्शक बनी रही पुलिस

खास बात यह रही कि वहां पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन वह भी मूकदर्शक बनी रही। न मेला लगने से रोक लग सकी और न ही लोगों को मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न करने को लेकर जुर्माना ही लगाया गया। इस कारण लोगों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है।

तिब्बत बाजार हुआ है सील

गौरतलब है कि गोलमुरी स्थित तिब्बत बाजार में जांच के बाद सभी दुकानदार कोरोना संक्रमित निकले। इसके बाद तिब्बत मार्केट को ही सील कर दिया गया। इसके बाद भी लोग समझने का नाम नहीं ले रहे हैं।