चक्रधरपुर : नौ अगस्त को पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा जिले में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतू विशेष वाहन चे¨कग अभियान के आदेश के आलोक में चक्रधरपुर थाना अन्तर्गत सोनुवा मोड़ चेकनाका के पास वाहनों का चे¨कग किया जा रहा था। वाहन चे¨कग के दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल चे¨कग स्थल से कुछ पहले संदिग्ध अवस्था में आकर रुकी। पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति भाग गए जबकि एक व्यक्ति राजेश दास गोसाई को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

दो बैनर बरामद

पुलिस द्वारा पकड़े गए राजेश दास गोसाई के पास से प्रतिबंधित संगठन भा0क0पा0 (माओ) का लाल कपड़े पर सफेद पेंट से अंकित दो बैनर बरामद किया गया। इस आलोक में राजेश दास गोसाई एवं उसके दो अन्य सहयोगियों के विरूद्ध चक्रधरपुर थाना काण्ड सं0- 81/2021 दिनांक 10/08/2021 सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है। गिरफ्तार राजेश दास गोसाई अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताये हैं कि ये प्रतिबंधित संगठन भा0क0पा0 (माओ) द्वारा घोषित शहीद सप्ताह के दौरान पोटका के पास एस0डी0पी0ओ0 कार्यालय बोर्ड एवं बांझीकुसूम पुलिया पर दिनांक 02.08.2021 की रात्रि में अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर प्रतिबंधित संगठन भा0क0पा0 (माओ) का बैनर लगाये थे। इसके अलावा इनके द्वारा पूर्व में भी चक्रधरपुर, कराईकेला, टोकलो थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओ) का बैनर पोस्टर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लगाने की बात स्वीकार की गयी है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम

राजेश दास गोसाई, उम्र 19 वर्ष, पिता- परामानन्द गोसाई सा0 सुरबुड़ा ऊपर टोला थाना टोकलो जिला प0 सिंहभूम चाईबासा

जब्त सामानों का विवरण

01. लाल कपड़े पर सफेद पेन्ट से अंकित प्रतिबंधित संगठन भा0क0पा0 माओ0 का बैनर / पोस्टर

02. एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल

03. एक मोबाईल फोन

वाहन चे¨कग में शामिल टीम

1. पु0नि0 सह थाना प्रभारी चक्रधरपुर थाना प्रवीण कुमार

2. पु0अ0नि0 ओमकार पाल 3. पु0अ0नि0 राहुल कुमार राम

4. पु0अ0नि0 सुरेन्द्र कुमार एवं थाना सशस्त्र बल ।