उपायुक्त ने दिया निर्देश बैंक शाखा में लगाएं नोट सैनिटाइज करने वाली मशीन

जमशेदपुर : जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिला परामर्शदात्री समिति व जिला पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई, जिसमें उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बैंक अधिकारियों को कोविड-19 (कोरोना) से बचाव व रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक शाखा में यदि कोई ग्राहक बिना मास्क के जाता है, तो उसे मास्क उपलब्ध कराएं। उसका नाम-पता भी दर्ज करें। शाखा में तैनात गार्ड व कैशियर सीधे ग्राहकों के संपर्क में आते हैं, इसलिए आप चाहें तो इनका सैंपल टेस्ट करा सकते हैं। इससे कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है। यदि किसी बैंक कर्मी के घर में किसी की ट्रैवल हिस्ट्री हो तो वैसे बैंक कर्मी को 14, दिन तक होम क्वारंटाइन करने का निर्देश दें। यदि बैंक कर्मी जिले के बाहर नियमित रूप से आते-जाते हैं, तो उन्हें कुछ माह तक यहीं रहने को कहें । उन्होने 55 वर्ष से अधिक आयु वाले बैक कर्मियों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी। इससे उन्हें कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सकता है।

उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारी को नियमित रूप से एटीएम को सैनिटाइज करने व इससे संबंधित जानकारी एटीएम कियोस्क के बाहर नोटिस या पोस्टर लगाने का निर्देश दिया। अधिकारियों को बैंक शाखाओं में करेंसी नोट को सैनिटाइज करने वाली मशीन लगाने का निर्देश दिया, जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। पदाधिकारियों से कहा कि बैंक में आने वाले ग्राहकों को कोविड-19 के संबंध में जागरूक करें। बैंक शाखा में फिजिकल डिस्टें¨सग का अनुपालन करें। आज की बैठक में निदेशक डीआरडीए अनिता सहाय व एलडीएम जीपी मूर्ति समेत सभी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

--