जमशेदपुर (ब्यूरो): मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर 11 बेटियों का सामूहिक विवाह कराया गया। साकची श्री अग्रसेन भवन के पास स्थित धालभूम क्लब में 11 जोड़ों ने सात फेरे लिए। गाजे बाजे के साथ 11 दुल्हों की बारात एक साथ आयी। बारात आने से पहले मारवाड़ी समाज के युवाओं की टीम ने मायरा भरने का शानदार आयोजन किया। मायरा कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी भजनों पर नृत्य भी किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम में मंच पर बतौर अतिथि विधायक मंगल कालिंदी, मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र भटर, झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, समाजसेवी ओमप्रकाश रिंगसिया, अशोक भालोटिया, राजकुमार चंदूका, अशोक चौधरी, संदीप मुरारका, अरूण बांकरेवाल, सुरभि शाखा अध्यक्ष निशा सिंघल, सचिव कविता अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक रेणू अग्रवाल मौजूद थे। सभी अतिथियों को राजस्थानी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सचिव कविता अग्रवाल एवं स्थानीय भजन गायक मनोज शर्मा मोनु ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने सुरभि शाखा की अध्यक्ष निशा सिंघल समेत पूरी टीम द्वारा समाज हित में किये जा रहे कार्यों की प्रशांसा करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विवाह के बाद सभी नव दंपतियों को गृहस्थ के लिए आवश्यक सामग्री उपहार स्वरूप भेंट की गई।

वैवाहिक बंधन में बंधे

परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़ों में दीपक कुमार संग बबली कुंडू (परसुडीह), छवि रानी संग भास्कर पात्र (परसुडीह), सीमा संग बंटी (काशीडीह), चीकू संग खुशबू (साकची), कोमल संग टिंकू (मानगो), नितेश संग सावनी (टेल्को), अरुण बाग संग सुमित्रा तंगी (संबलपुर), सहदेव संग रिंकी (बरिपदा), मेनका संग सचिन कालिंदी (नोवामुंडी), सुमन संग अमित (पोटका) और राहुल संग नेहा (कदमा) शामिल हैं।

समाज के लोगों ने किया कन्यादान

विवाह के दौरान समाजसेवी विवेक चौधरी, नेहा-सुशील अग्रवाल, उषा-विलोम चौधरी, सुनीता-गणेश मित्तल, सुमन-संजय अग्रवाल, सीताराम (आदित्यपुर), मधु-संजय मोदी, माया-पप्पू बंसल, विजय मित्तल, संतोष खेतन, पवन कृष्ण पोद्दार, शाह परिवार, जिला अग्रवाल सम्मेलन की टीम ने कन्यादान किया।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर संतोष अग्रवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, मुकेश मित्तल, कमल किशोर अग्रवाल, विमल गुप्ता, नरेन्द्र जैन, रमेश अग्रवाल, सीताराम, सार्थक अग्रवाल, पंकज छावछरिया, विमल अग्रवाल, सुरेश कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, लिप्पू शर्मा, बिनोद शाह, घनश्याम अग्रवाल, कमल सिंघल, मोहित शाह समेत अन्य मौजूद रहे।