जमशेदपुर (ब्यूरो): अक्षर इंटरनेशनल स्कूल, सोनारी में 12 और 13 दिसंबर को मेगा इवेंट क्रिएटिविटी 3 का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल रविंदर कौर ने बताया कि इसमें 24 प्रतियोगिताएं थीं, जिसमें डिबेट, पोट पेंटिंग, जमशेदपुर गॉट टैलेंट, लोगो डिजाइनिंग, हेयर स्टाइलिंग वाक, सोलो सांग, स्लोगन राइटिंग, ग्रुप सांग, ड्राइंग और पेंटिंग, लाइव बैंड, रंगोली, सोलो डांस, बीए लिरिस्ट, नुक्कड़ नाटक, फोटोग्राफी एवं फिल्म मेकिंग, क्विज, फेस पेंटिंग, ग्रुप डांस, मास्टर शेफ, एड मैड शो, मेहंदी,फैशन शो, सुडोकू और कोलाज। कार्यकर्म की शुरुआत बहुत जोर शोर से हुई। कार्यकर्म के पहले दिन डीबीएमएस के ट्रस्टी श्रीमान चंद्रशेखर थे और गेस्ट ऑफ ऑनर केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज की प्रधानाचार्या को बुलाया गया था। वहीं दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में एमएनपीएस के ट्रस्टी विजय सिंह राणा और गेस्ट ऑफ ऑनर के लिए समय होम्स के निदेशक राजेश सिंह और भारती सिंह मौजूद थे। कार्यकर्म में सारेगामापा के प्रतिभागी रह चुकी श्रद्धा दास और स्वेच्छा साहू ने लोगो को अपने गाने से खूब झुमाया। इसके अलावा योगा लाइव बैंड का भी विशेष प्रदर्शन किया गया।

500 से ज्यादा प्रतिभागी

500 से 'यादा प्रतिभागियों ने अपना नाम दर्ज कराया था। शहर के बड़े बड़े स्कूल कॉलेजों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपना उत्तम प्रदर्शन किया। स्कूल के चेयरपर्सन करमबीर सिंह सोनी ने कहा कि इसमें विद्यार्थियों को बौद्धिक क्षमता, आत्मविश्वास,कला को दिखाने का मौका दिया गया। और अगले साल और अधिक जोरशोर के साथ और एक नए कांसेप्ट के साथ आएंगे और 1000 से 'यादा ब'चों को मौका दिया जायेगा। प्रतियोगिता को दो ग्रुप में बांटा गया था, जिसमें ग्रुप ए में कक्षा 8-10 के विद्यार्थी शामिल हुए होंगे और ग्रुप बी में कक्षा 11-यूजी के विद्यार्थी शामिल हुए।

ये रहे विजेता

चैंपियन 2023 - जुस्को स्कूल कदमा

द मोस्ट डिसिप्लिन टीम - आरएमएस खुताडीह

स्मार्टेस्ट ड्रेस्ड टीचर - निकिता टीचर नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, पोखरी

मिस्टर क्रिएटिविटी - रितिका राज जयसवाल, केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज

मिस क्रिएटिविटी - खुशी कुमारी, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल, पोखरी

द मोस्ट चीयरिंग टीम - जेपीएस