-एसएसपी को मांगपत्र देकर पति को रिहा करने की की मांग

-हेना ने कहा पुलिस ने उसके पति को झूठे मामले में फंसाया

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल पिछले दिनों सिटी पुलिस द्वारा लूट व छिनतई के मामले में जेल भेजे गए मो। इम्तियाज उर्फ फेंकू की वाइफ ने पूरे मामले को गलत बताया। सैटरडे को वह आस-पास के लोगों को साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची और एक मांग पत्र देकर फेंकू को रिहा करने की मांग की है।

झूठे मामले में जेल भेजने का लगाया आरोप

बर्मामाइंस मुस्लिम बस्ती निवासी मो। इम्तियाज उर्फ फेंकू की वाइफ हेना परवीन ने एसएसपी को सौंपे गए मांग पत्र में कहा है कि पुलिस उसके घर आई और फेंकू के बारे में पूछने लगी। उनका कहना था कि किसी की पहचान करानी है। घरवालों से कहा गया कि उसे छोड़ दिया जाएगा, लेकिन जब घर वाले उसे थाना ले गए तो उसे झूठे मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हेना ने कहा कि फेंकू के खिलाफ बर्मामाइंस थाना में एक भी मामला दर्ज नहीं है।

रिहा करने की मांग

हेना ने कहा कि उसके पति सीमेंट दुकान में ढुलाई का काम करते हैं और उसी से उसका घर चलता है। उसके दो छोटे बच्चे हैं। हसबेंड के जेल चले जाने से उसके समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है।