जमशेदपुर (ब्यूरो) : नाराज समर्थकों ने उलीडीह थाना के सामने से गुजरने वाली मानगो-डिमना रोड को जाम कर दिया। इससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इसके कारण ढाई घंटे तक स्थानीय लोग परेशान रहे। घटना के विरोध में सोमवार को सिख समुदाय के लोगों ने थाना का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। घटना सोमवार दोपहर की है। जानकारी के मुताबिक मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह किसी केस के सिलसिले में उलीडीह थाना गए थे। मानगो के गोलू होटल में तीन दिन पहले स्थानीय युवकों के साथ मारपीट हुई थी। इस मामले में उलीडीह थाने की पुलिस ने एक आरोपी के घर पर रविवार रात छापेमारी की और आरोपी नहीं मिलने पर उसके जीजा को पकड़ कर थाने ले आई। भगवान सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे छोडऩे की मांग करने के लिए उलीडीह थाना पहुंचे थे।
करने लगे हंगामा
बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर एसआई के साथ बकझक हो गई। आरोप है कि उस पुलिस अधिकारी ने प्रधान भगवान सिंह के साथ बदसलूकी की और प्रधान को थाने से भगा दिया। मामले की जानकारी मिलते ही सिख समुदाय के लोग थाने पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। वहां सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, हरविंदर सिंह मंटू सहित अन्य पहुंचे। सभी मामले में दोषी एसआइ प्रदीप कुमार द्वारा सामूहिक रूप से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही पटमदा डीएसपी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लिखित शिकायत देने को कहा और कार्रवाई का आश्वासन दिया तब मामला शांत हुआ।