जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में लगे बांस के खंभों के बदला जाएगा। इन बांस के खंभों पर बिजली का तार ले जाने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी हुई है। इसे लेकर शनिवार को विधायक सरयू राय ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ बैठक की। उन्होंने बिरसानगर, बागुनहातु, कल्याण नगर, भुइयांडीह, लालभट्टा, लक्ष्मीनगर, जोजोबेड़ा समेत विभिन्न बस्तियों में बांस और लकडी की बल्ली को बदलकर बिजली पोल लगवाने का निर्देश दिया। श्री राय ने अधिकारियों से कहा कि बिजली के कई पोल काफी जर्जर स्थिति में हैं, जिन्हें दुरुस्त करने की जरूरत है। अधिकारियों ने कहा कि कई काम शुरू हो गये हैं, लेकिन पर्याप्त समान उपलब्ध नहीं होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। श्री राय ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि लोड शेडिंग के अलावे बिजली आपूर्ति नियमित बहाल रहे इस पर कार्य करने जरूरत है।

एनओसी नहीं मिल रहा

इस दौरान कार्यपालक अभियंता ने विधायक श्री राय को बताया कि गोविंदपुर से आस्था सब स्टेशन तक 33000 के यूजी केबल बिछाने के लिए जुस्को और टाटा मोटर्स कंपनी से एनओसी नहीं मिल रहा है। इस पर विधायक श्री राय ने उपायुक्त से बात करने की बात कही, ताकि जुस्को, जमशेदपुर अक्षेस, टाटा मोटर्स और झारखंड विद्युत वितरण निगम के साथ संयुक्त बैठक कर समस्या का समाधान किया जा सके। बैठक में विभाग के अधीक्षण अभियंता आरबी महतो, कनीय अभियंता शेखर गुप्ता, विधायक के निजी सचिव सुधीर सिंह आदि उपस्थित थे।

शारीरिक स्वच्छता की जानकारी दी

सामाजिक संस्था भायली महिला मंडल द्वारा शनिवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर स्लम एरिया की 12 से 18 वर्ष की लड़कियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। सोनारी स्थित आदर्श सेवा संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में लड़कियों को मेंस्ट्रुपीडिया कॉमिक नामक पुस्तिका, सेनेटरी पैड्स तथा पौष्टिक अनाज प्रदान किया गया। मौके पर नाम्या संस्था से आई माहवारी एक्सपर्ट ध्वनि अडेसरा और निधि केडिया ने मासिक धर्म क्यों आता है, उस समय अपना ध्यान कैसे रखना चाहिए, खान पान कैसा हो, हाइजेनिक पैड का इस्तेमाल करने, शारीरिक स्वच्छता का ध्यान रखने आदि पर विस्तृत जानकारी दी। लड़कियों ने इससे संबंधित सवाल भी पूछे। कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए संस्था की अध्यक्ष कविता अग्रवाल ने कहा कि परिवार में हमेशा एक ऐसा समय आता है जब एक मां को अपनी बेटी के साथ बैठकर पीरियड्स (माहवारी) के बारे में बात करनी चाहिए। किसी भी लडकी के जीवन में माहवारी की शुरुआत बहुत बडी बात होती है। उसे इसकी जानकारी पहले से हो ताकि वह स्वच्छता, निजता, सुरक्षा एंव गरिमा के साथ मासिक धर्म को अपना सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीता अग्रवाल, वंदना जैन, मीरा अग्रवाल, काजू अग्रवाल, राधा अग्रवाल, आदर्श सेवा संस्थान की संचालिका प्रभा जयसवाल, ऊषा महतो, सुषमा, लखी, राहुल, समाजसेवी महाबीर अग्रवाल, ओम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।