जमशेदपुर (ब्यूरो): देवउठनी ग्यारस के शुभ अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल मानगो का दो दिवसीय 24वां श्री श्री श्याम जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा, भक्ति भाव के साथ शुक्रवार को धूमधाम से संपन्न हुआ। मानगो न्यू पुरुलिया रोड स्थित श्याम भवन में दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह 4.15 बजे मंगला आरती की गयी। बाबा श्याम का बारस का पूजन एवं भोग सुबह 11.15 बजे लगा। महाप्रसाद दोपहर सवा एक बजे से शुरू हुआ, जो संध्या पांच बजे तक चला। शहर के लगभग हर क्षेत्र समेत आस-पास के क्षेत्र से आए तीन हजार से अधिक भक्तों ने बाबा श्याम का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

इनका रहा योगदान

दो दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर प्रसाद अग्रवाल, विजय खेमका, सीमांत अग्रवाल, शिव प्रकाश शर्मा, सीताराम महेश्वरी, अशोक चौधरी, पवन संघी, विजय अग्रवाल, तुलसी खेमका, गणेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, राजेश मोदी, महेश देबूका, रमेश अग्रवाल, मनोज मोदी, मुकेश देबूका, विष्णु अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल सहित श्री श्याम युवा मंच एवं श्री श्याम महिला मंडल की टीम का योगदान रहा।

मायुमं स्टील सिटी ने 10 बच्चों के मैट्रिक बोर्ड की दी फीस

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा ने गोविंदपुर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल उच्च विद्यालय के 10 ब'चों की मैट्रिक बोर्ड की फीस देकर मदद की। आने वाले मार्च माह में होने वाली मैट्रिक परीक्षा की रिगेटरेशन फीस अभी नवंबर में जमा करने की अंतिम तिथि थी। जब मंच के अध्यक्ष मोहित मुनका को विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता ने मदद के लिए कॉल किया तो उन्होंने मदद का आश्वासन दिया था। अध्यक्ष मोहित मुनका ने कहा कि शिक्षा को हर घर पहुंचाने के उद्देश्य के साथ मंच ने 10 गरीब छात्रों की शिक्षा के लिए फीस दे दी है। इस कार्य में कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विमल रिंगरसिया, दिवेश चौधरी, सीए नंदन जलूका, पीयूष चूड़ीवाला, अमित बुढिय़ा, दिनेश खिरवाल का सहयोग रहा।