जमशेदपुर (ब्यूरो): जुगसलाई छपरहिया मोहल्ला के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर आज जुगसलाई नगरपरिषद का घेराव किया। बताते हैं कि पिछले दिनों सफीगंज मोहल्ला में पानी की समस्या हो रही थी, जिसका समाधान अब तक नही निकला है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बढ़ती आबादी के कारण पेयजल की खपत हो रही है और वर्तमान समय में बोरिंग का लेयर नीचे चला गया है। इस कारण लोग सप्लाई वाटर पर ही निर्भर हैं। कहा कि आरपी पटेल हाई स्कूल में लगे वाटर टावर से कई मोहल्ले और बस्ती में पानी सप्लाई होती है। हालांकि, छपरहिया मोहल्ला में प्रेशर वॉल्व लगाकर शफीगंज मोहल्ला में पानी देने के कारण इस मोहल्ले में पानी की किल्लत हो रही है। वाटर टावर में पानी का मीटर भी नहीं लगा हुआ है, जिसके चलते यह पता भी नहीं चलता है की टंकी में कितना पानी है। प्रेशर वॉल्व के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है। इसे लेकर मोहल्ले के लोगों ने पेयजल विभाग को मांगपत्र सौंपकर छपरहिया मोहल्ला में लगे प्रेशर वॉल्व को हटाने की मांग की गई।
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर प्रवीण प्रसाद, रंजन पांडेय, अमर तिवारी, विकास सिंह, मोनू तिवारी, शुभम, राजेश सिंह, पिंटू सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।