JAMSHEDPUR: गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर लौटे एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस स्वयंसेवकों को कॉलेज परिवार द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ। पी के पाणि ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों का उत्साहवर्धन होता है तथा वे भी आगे अच्छा करने के लिए प्रेरित होते हैं। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी सुधांशु कुमार, प्राचार्य डॉ। मुदिता चंद्रा, संयोजन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आर के चौधरी ने समारोह को संबोधित किया। इसमें आरडी परेड में भाग लेकर दिल्ली से लौटे एनसीसी के अर्शदीप सिंह, एनएसएस की वैशाली श्रीवास्तव, पैरासेलिंग के लिए राधा कुमारी, थल सैनिक कैंप के लिए सूरज महतो तथा केयू इंटर कॉलेज बॉक्सिंग टूर्नामेंट में चैंपियन बनीं एबीएम कॉलेज के बॉक्सिंग खिलाडि़यों में अंकित कुमार सिंह, विवेक दास, उच्जवल शर्मा, निकिता लोहार, पूजा पांडे, अनुषा सिंह, राहुल कुमार शर्मा, विकास तिवारी, शिवानी कुमारी, रोहित कुमार एवं कोच कुंदन चंद्रा को सम्मानित किया गया। इस

स्कॉलरशिप की समस्या दूर करें

कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के सचिव सुबोध महाकुड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ। पीके पाणि एवं कुलसचिव डॉ। सत्यनारायण सिंह से मुलाकात की। इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सचिव सुबोध महाकुड़ ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय बनने के 10 वर्ष बाद भी सही रूप से स्वर्णिम विकास एवं छात्र-छात्राओं की मूलभूत समस्याओं से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया। इसमें कहा गया कि महिला कॉलेज चाईबासा के विभिन्न विभागों में प्रायोगिक सामग्री नहीं है। सत्र 2018-19 में उत्तीर्ण हुए स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई। बीएड के छात्र तो आवेदन हीं नहीं कर पा रहे हैं। सत्र विलंब होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत कॉलेजों के पुस्तकालयों में इंटरनेट एवं प्रतियोगिता तैयारी हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग विगत दिनों से ही छात्र संघ कर रहा है परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं दिख रहा है। छात्र संघ ने विभिन्न मुद्दों से अवगत कराते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को यह सूचना भी दी है कि उपरोक्त मांगों को अविलंब पूरा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में छात्र संघ आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।