-सोनारी स्थित बटालियन कैंपस में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

JAMSHEDPUR: सोनारी स्थित बटालियन कैंपस में फ्7 झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जर्मन राइफल को भी प्रस्तुत किया गया। मौके पर एनसीसी के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर अनिमेश गांगुली चीफ गेस्ट और टाटा स्टील ट्रेनिंग हेड आरके शंकर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित थे। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम में सीनियर डिवीजन में सामू सरदार, संजीत कुमार, सीनियर विंग में सुरेखा सिंह, चैनी टुडू, जूनियर डिवीजन में टाकुन बारी, अरुण कुमार, सीनियर विंग में खुशबू बीद और रौशनी सिंह को फाय¨रग कॉम्प्टीशन में फ‌र्स्ट व सेकेंड प्राइज दिया गया। एनसीसी अधिकारी के फाय¨रग कॉम्प्टीशन में प्रथम स्थान के लिए कैप्टन बीबी भुईयां, द्वितीय स्थान के लिए सीडीओ आयुष कुमार को पुरस्कृत किया गया। सम्मान समारोह का संचालन एलबीएसएम कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन आरके चौधरी ने किया। सम्मान समारोह के बाद जर्मन रायफल की प्रस्तुति कैडेटों के बीच किया गया। कैडेट शांति कुमारी ने जर्मन रायफल से फाय¨रग भी की। इस प्रोग्राम का निरीक्षण बिहार-झारखंड एनसीसी के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर गांगुली ने किया। फाय¨रग कॉम्प्टीशन के सीनियर वर्ग में एसबी कॉलेज चांडिल चैंपियन बना और जूनियर वर्ग में एसजे डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा चैंपियन बना। समारोह में बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कर्नल किशोर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।

युवा जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज ने किया अवेयर

युवा जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज ने मताधिकार का महत्व बताया और पंचायत चुनाव में इसके इस्तेमाल पर जोर दिया है। गुरुवार को समाज के संयोजक प्रकाश विश्वकर्मा व जिलाध्यक्ष रामविलास शर्मा ने समाज के लोगों के घर-घर जाकर उनसे मतदान करने की अपील की। बागबेड़ा, कीताडीह, गाड़ाबासा, सोपोडेरा, बारीगोड़ा, बामनगोड़ा, शर्मा टोला, सरजामदा, गोलपहाड़ी, गोविंदपुर, राधिकानगर, घोड़ाबांधा आदि क्षेत्रों में जाकर मताधिकार के महत्व बताए गए।