जमशेदपुर (ब्यूरो): कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के उत्तर भारत के प्रभारी मुरली मनोहर पांडेय, राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय, झारखंड सह प्रभारी श्याम सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रभाकर प्रसाद उपस्थित थे। कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश में युवा मोर्चा को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने के लिए रांची निवासी सतेन्द्र चटर्जी को युवा मोर्चा का प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं जामताड़ा निवासी विजय सिंह यादव को संथाल परगना प्रभारी नियुक्त किया गया।

सदस्यता ग्रहण की

कार्यक्रम में झारखंड आंदोलनकारियों ने आंदोलनकारी नारायण मंडल के नेतृत्व में एनसीपी की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर मुरली मनोहर पांडेय ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए पार्टी हर तरह का सहयोग करेगी। डॉ पवन पांडेय ने कहा कि जिस भी राजनीतिक दल के पास उसका युवा संगठन मजबूत होगा उसे लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव में बढ़त जरूर मिलेगी। इसलिए संगठन को जिला स्तर और प्रखंड स्तर से आगे बढाकर अब बूथ स्तर पर मजबूत करने की आवश्यकता है। इसलिए हर बूथ 20 यूथ की तर्ज पर संगठन को खड़ा करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सिंह, संचालन प्रभाकर प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन विजय सिंह यादव ने किया।

पाठ्य पुस्तकों में बदलाव पर रोक की मांग

एनसीईआरटी की दसवीं और बारहवीं के इतिहास, नागरिक शास्त्र, हिंदी और राजनीति शास्त्र की किताबों में बदलाव का एआईडीएसओ ने विरोध किया है। एआईडीएसओ के महासचिव सौरभ घोष ने कहा कि एक बार फिर केंद्र सरकार ने अपनी मनमानी करते हुए अलोकतांत्रिक कदम उठाया है। जनविरोधी शिक्षा नीति 2020 को लागू करते हुए मोदी सरकार ने 10वीं तथा 12वीं कक्षा की किताबों से उन पाठ को हटा दिया है जिन्हें पढक़र हम आजादी आंदोलन, सांस्कृतिक विरासत, विविधता सहित इतिहास को जानते और समझते थे। केंद्र सरकार के इस कदम को गैर लोकतांत्रिक बताते हुए सौरभ घोष ने कहा कि भाजपा सरकार साजिश के तहत इतिहास को विकृत कर रही है।