JAMSHEDPUR: टाटानगर स्टेशन से टाटा-जम्मूतवी एक्स्प्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ाने वाली खबर है। नार्दन रेलवे के यात्रियों की शिकायत पर रेलवे ने टाटानगर स्टेशन से समय-समय पर लगने वाले दो कोच (एक थर्ड एसी व एक स्लीपर) को स्थायी रुप से हटाने का आदेश जारी कर दिया है। मालूम हो कि रेलवे आरक्षण की स्थिति को देखते हुए अक्सर जम्मूतवी एक्सप्रेस में दो कोच लगाया करता था ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक हो। इधर नार्दन रेलवे के कुछ स्टेशन की लंबाई कम होने के कारण ट्रेन की दो बोगियां प्लेटफार्म से बाहर ही खड़ी हो जाती थीं। इससे उस स्टेशन पर उतरने व चढ़ने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। यात्रियों ने मामले की शिकायत रेलवे के आला अधिकारियों से की। यात्रियों की शिकायत पर रेलवे बोर्ड ने ट्रेन में अतिरिक्त कोच को स्थायी रुप से नही लगाने का आदेश जारी कर दिया।

12 कोच लगाने को ले सर्वे

टाटा-आसनसोल मेमू पैसेंजर में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही भीड़-भाड़ से निजात मिलेगी। रेलवे उक्त ट्रेन में चार अतिरिक्त कोच लगाने को लेकर सर्वे कर रही है। सर्वे कर रहे अधिकारी जल्द ही अपनी रिपोर्ट रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच में जमा करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर ही रेलवे तय करेगा कि ट्रेन में स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच लगाया जाए या नहीं। मालूम हो कि टाटानगर से आसनसोल के बीच चलने वाली मेमू पैसेंजर में फिलहाल कुल आठ कोच हैं। कोच की संख्या कम होने और यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण यात्रियों को सफर में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।