जमशेदपुर (ब्यूरो): लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है तो विभिन्न क्षेत्रों की सडक़ें भी जलमग्न हो गई हैं। इस कारण लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया, हालांकि देर शाम बारिश थमने के बाद निचले इलाकों से पानी निकलना शुरू हो गया। हालांकि, अब भी लोग अपने पड़ोसियों के घर के साथ ही राहत शिविर में शरण लिए हुए हैं।

प्रशासन अलर्ट मोड पर

पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। खरकई नदी में लगातार बढ़ रहे जलस्तर तथा खतरे के निशान के नजदीक पहुंचने के कारण उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी बीडीओ, सीओ व नगर निकायों को जरूरी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में खरकई का वाटर लेवल 128.90 है जो खतरे के निशान 129.00 से मात्र .10 ही कम है। उपायुक्त द्वारा बारिश के कारण जमशेदपुर शहर से होकर गुजरने वाली स्वर्णरेखा व खरकई नदियों के तटीय क्षेत्रों में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हो इसको लेकर सभी तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को माइकिंग के द्वारा लगातार अलर्ट करने तथा नदी किनारे तरफ नहीं जाने को लेकर आगाह करते रहने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने डूब क्षेत्र में नदी का पानी घुसने पर तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चिन्हित आश्रय गृह में भेजने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही लाइफ सेविंग जैकेट, नाव, मेडिकल किट आदि के मुकम्मल इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आकस्मिक स्थिति में ऊहापोह की स्थिति न उत्पन्न हो। कदमा, बागबेड़ा, भुइयांडीह, कल्याणनगर, शास्त्रीनगर, मानगो, जुगसलाई आदि में नदी के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गयी है।

30 घरों में घुसा पानी

इधर बारिश के कारण बागबेड़ा नया बस्ती निचले भाग में 30 घरों में पानी प्रवेश कर गया। स्टेशन से बड़ौदा घाट मुख्य सडक़ के बीच पडऩे वाले पुलिया पर भी पानी आ गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। निचले इलाके में रहने वाले लोगों के लिए प्राथमिक विद्यालय नया बस्ती, सिद्धू कानू मैदान, लोहिया भवन और सरस्वती शिशु मंदिर में रहने की व्यवस्था की गई है। हालांकि, बागबेड़ा नया बस्ती में जिनके ऊंचे मकान हैं, वहां कई लोग सामान और परिवार के साथ चले गए हैं।

हालांकि, शाम को बारिश थमने के बाद 80 से 50 मकान में घुसा पानी तेजी से बस्तियों से बाहर निकल रहा है, जिससे लोग राहत की सांस ले रहे हैं। बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबर 2 के निचले भाग, गोलगप्पा बस्ती में बाढ़ का पानी घुसने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। स्थानीय ललन शर्मा, अनिल महतो, कुमकुम देवी, कौशल सिंह, रंजीत कुमार, राजू कुमार, सनी दोसावाला, मीना देवी, सीताराम प्रसाद आदि लोगों ने अपना घर पानी में डूबने के बाद प्राथमिक विद्यालय और अपने बगल के मकान में शरण लिए हुए हैं।

नदियों का जलस्तर

स्वर्णरेखा नदी मानगो पुल के पास

वर्तमान जल स्तर - 118.440 मीटर

डेंजर लेवल - 121.50 मीटर

खरकई नदी आदित्यपुर पुल के पास

वर्तमान जलस्तर - 129.00 मीटर

डेंजर लेवल - 129.00 मीटर