जमशेदपुर (ब्यूरो): न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने असम के गुवाहाटी के बाहरी इलाके में स्थित पमोही गांव में अपना पहला पूर्ण-महिला रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमएक्स) संयंत्र शुरू किया है। इस रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट को आठ सदस्यों की एक पूरी महिला टीम संचालित करेगी जो काम की जिम्मेदारियों की एक विस्तृत सीरीज को प्रभावी ढंग से संभालने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं। इन महिलाओं की नौकरी की जिम्मेदारियों में बिक्री, ग्राहक संबंध, वित्त, उच्चतम गुणवत्ता वाले कंक्रीट का निर्माण के साथ ही इसे ग्राहकों के उपयोग के स्थान पर पहुंचाना शामिल है।

हमेशा समान अवसर

इस संबंध में न्युवोको विस्टास कॉर्प के चीफ कंक्रीट एंड एग्रीगेट्स प्रशांत झा ने कहा कि न्युवोको हमेशा एक समान अवसर उपलब्ध कराने वाला नियोक्ता रहा है। कहा कि एक ऐसे इंडस्ट्री में जहां परंपरागत रूप से पुरुषों का वर्चस्व रहा है, न्युवोको आने वाले वर्षों में नए स्थानों पर और अधिक सभी-महिला रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट खोलकर इस बिजनेस मॉडल को दोहराने के लिए प्रतिबद्ध है।

है अग्रणी कंपनी

मालूम हो कि भारत की पांचवीं सबसे बड़ी और पूर्वी भारत में अग्रणी सीमेंट कंपनी न्युवोको रेडी-मिक्स कंक्रीट में भी अग्रणी कंपनी है। इसके द्वारा पूरे भारत में पचास से अधिक रेडी-मिक्स कंक्रीट संयंत्रों का संचालन किया जाता है। न्युवोको का रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमएक्स) व्यवसाय ग्राहकों की एक विस्तृत सीरीज के लिए ठोस समाधान प्रदान करता है, जिसमें डेवलपर्स, छोटे ठेकेदार, बिल्डर, आर्किटेक्ट, सरकारी एजेंसियां और आम लोग शामिल हैं।

300 ऑटो चालकों की हुई नेत्र जांच

शहर में पहली बार ऑटो चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक संघ, पूर्णिमा नेत्रालय एवं आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से साकची - बारीडीह टेम्पो स्टैंड में सुबह 9 बजे से 2 बजे तक आयोजित शिविर में 300 लोगों के आंखों की जांच हुई। इस दौरान 35 मोतियाबिंद मरीजों का चयन हुआ। इनका निशुल्क ऑपरेशन 10 मार्च को पूर्णिमा नेत्रालय में कर लेंस लगाया जाएगा। आयोजन में शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ के महासचिव श्याम किंकर झा, अंजनी कुमार सिंह, विरेंद्र कुमार, राजू साहू, जितेंद्र सिंह, संदीप यादव, आनंद मार्ग के समीर सरकार योगेश कुमार, राकेश कुमार एवं सुनील आनंद का सहयोग रहा।