जमशेदपुर (ब्यूरो): अग्रणी सीमेंट निर्माता कंपनी न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए अपने अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की। कंपनी के लिए कंसोलिडेटेड सीमेंट बिक्री की मात्रा वित्तवर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 1.2 प्रतिशत सालाना बढक़र 4.5 एमएमटी हो गई। इसी अवधि के दौरान परिचालन से कंसोलिडेटेड राजस्व में वर्ष-दर-वर्ष 7 प्रतिशत का सुधार हुआ और ये 2,573 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। वहीं तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड एबिटिडा भी 73 प्रतिशत सालाना बेहतरी के साथ 336 करोड़ रुपये तक हो गया।
परियोजनाएं पूरी की
कंपनी ने रिस्दा और निंबोल प्लांट्स में अपनी बाधाओं को दूर करने की परियोजनाएं पूरी कर ली हैं, जिससे क्लिंकर उत्पादन क्षमता 2,000 टीपीडी बढ़ गई है। इससे ग्रोथ की नई संभावनाएं पैदा हुई हैं और इससे कंपनी को अपने बाजारों में बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। कंपनी के दूसरी तिमाही में अपने ओवरऑल प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रबंध निदेशक जयकुमार कृष्णस्वामी ने कहा कि वॉल्यूम से अधिक मूल्य की हमारी रणनीति ने कंपनी के प्रदर्शन में सकारात्मक योगदान दिया है। हमारी व्यापार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 72 प्रतिशत से बढक़र 74 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा, परिणाम पारंपरिक और स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों के बीच अनुकूलित बिजली और एनर्जी मिक्स के माध्यम से प्रभावी लागत पर्यावरण के प्रबंधन के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करते हैं।