जमशेदपुर (ब्यूरो): बैठक में सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह समेत तमाम पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में छठ महोत्सव पर होने वाले सांस्कृतिक संध्या एवं छठ महोत्सव को धूमधाम एवं सुचारु रुप से संचालित करने का निर्णय लिया गया। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि छठ महोत्सव को लेकर सूर्य मंदिर समिति सभी पहलुओं पर व्यापक तैयारी कर ली है। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोकगायिका निशा पांडेय, सुर संग्राम की विजेता ममता राउत एवं स्थानीय कलाकार 19 नवंबर की शाम 7 बजे से प्रस्तुति देंगे। छठ महोत्सव के प्रभारी कमलेश सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति द्वारा 18 नवंबर की सुबह 11 बजे से मंदिर परिसर में 1100 जरूरतमंद व्रतधारियों को नि:शुल्क पूजन सामग्री भेंट की जाएगी।

इनकी रही मौजूदगी

बैठक में कमलेश सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, सांस्कृतिक संध्या के प्रभारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सुशांत पांडा, प्रचार-प्रसार प्रभारी, गुंजन यादव, अमरजीत सिंह राजा, पूजन सामग्री वितरण प्रभारी, पवन अग्रवाल, टुनटुन सिंह, पूजन सामग्री पैकिंग प्रभारी, श्री श्याम भक्त मंडल एवं छठ घाट व्यवस्था प्रभारी, संजीव सिंह, रूबी झा, दिनेश कुमार, कुलवंत सिंह बंटी, बोलटू सरकार, श्रीराम प्रसाद, संतोष ठाकुर, बबलू गोप, रामबाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा एवं खेमलाल चौधरी, प्रमोद मिश्रा एवं प्रेम झा आदि उपस्थित थे।

नन्हे गायक कर्तव्य पांडे ने गाया छठ गीत

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इधर, शहर के कलाकारों की ओर से भी एक से बढक़र एक छठ गीत तैयार किए जा रहे हैं। मंगलवार को शहर में पहली बार एक नन्हें कलाकार का गाया हुआ गीत &हे छठी मईया&य साकची स्थित शीतला मंदिर में रिलीज किया है। भुइयांडीह के श्याम नगर निवासी सह गायक कर्तव्य पांडे उर्फ डूग्गू की उम्र मात्र 10 साल है, लेकिन इन्होंने अपनी आवाज की बदौलत आज अपनी एक खास पहचान बना ली है। इससे पूर्व भी ये कई गीत गा चुके हैं। इस मौके पर गायक अजीत अमन, अभिनेत्री अभिनेत्री लिसा वर्मा, रंजना मिश्रा, गायक कर्तव्य पांडे, अजीत सिन्हा, पप्पू पाठक, राजू चौबे, मनोज पांडे, राजेश तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।