जमशेदपुर (ब्यूरो): सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गुंडा गांव के डिटांड़ टोला से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किया। मामले में पुलिस को एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बासुदेव महतो के घर पर विस्फोटक पदार्थ एवं अवैध हथियार रखे होने की सूचना पर नीमडीह थाना प्रभारी ने सशस्त्र बल के सहयोग से घर में छापेमारी की। इस दौरान आरोपी के घर से 399 पिस जिलेटिन और एक अवैध देशी लोडेड पिस्टल बरामद हुआ। आरोपी के द्वारा उक्त विस्फोटक पदार्थ एवं पिस्टल से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इसके बाद पुलिस विस्फोटक और पिस्टल जब्त करने के साथ ही आरोपी को थाने ले गई।
अवैध पत्थर का खनन
ज्ञात हो कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में इन दिनों वृहद पैमाने पर अवैध पत्थर खनन किया जा रहा है। इसकी रोकथाम हेतु कभी कभार जिले के संबंधित विभाग के आला अधिकारी गुप्त रूप से निरीक्षण के लिए भी खदानों पर पहुंचते हैं, लेकिन यह केवल खानापूर्ति ही होती है। आज भारी मात्रा में बरामद विस्फोटक से यह बात साबित हो रहा है।