जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को कुल छह हजार 23 लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें सिर्फ एक मरीज संक्रमित मिले। ये मरीज पटमदा निवासी हैं। उसे कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिले में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 51 हजार 827 हो गई है। जिले में कोरोना से अभी तक कुल 1057 मरीजों की मौत हुई है।

लिया गया सैंपल

पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को कुल पांच हजार 847 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया। रिपोर्ट बुधवार तक आने की उम्मीद है। जिले में अभी तक कुल 14 लाख सात हजार 540 लोगों की जांच हो चुकी है।

दो मरीज हुए स्वस्थ

शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल दो मरीज सोमवार को स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अभी तक कुल 50 हजार 750 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.92 प्रतिशत है।

ली वैक्सीन की पहली डोज

पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को तीन हजार 443 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। वहीं, एक हजार 506 लोगों ने दूसरी डोज ली। जिले में अभी तक कुल सात लाख 48 हजार 209 लोगों ने पहली डोज ली है। वहीं, दो लाख 77 हजार 948 लोगों ने दूसरी डोज ली है।

ग्रामीण क्षेत्रों में महाअभियान चलाकर लोगों को दी जा रही वैक्सीन

जिला प्रशासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार से महाअभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इसे लेकर जिला पार्षद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने उपायुक्त सूरज कुमार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को उनके साथ जिला पार्षद किशोर यादव व राणा डे उपायुक्त से मिलकर हर पंचायत में शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन देने की मांग की गई थी। जिसपर उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए सोमवार से शुरू कर दी। सोमवार को 15 पंचायत में शिविर लगाई गई। वहीं, मंगलवार को दस पंचायत में शिविर लगाई जाएगी। इसमें परसुडीह, दक्षिणी हलुदबनी, पूर्वी, पश्चिमी, मध्य हलुदबनी, करनडीह के तीन पंचायत सहित अन्य में शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। राजकुमार सिंह की पहल पर बारीगोड़ा में भी शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन दी गई।

पांच हजार लोगों को दी गई वैक्सीन

बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह सहित 15 पंचायत में सोमवार को एक साथ कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाकर लगभग पांच हजार लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई। वैक्सीन लेने के लिए सुबह सात बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी, जो देर रात तक चलते रहा। इस दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसे लेकर वैक्सीन सेंटर में पीने का पानी, कुर्सी, टेबुल, पंखा की व्यवस्था की गई थी। टीकाकरण अभियान की निगरानी जिला पार्षद किशोर यादव करते रहें। वह सुबह से देर रात तक विभिन्न वैक्सीन सेंटरों का जायजा लेते रहे। इस दौरान लोगों की समस्याएं दूर करने में जुटे रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पार्षद किशोर यादव के अलावा मुखिया प्रतिमा मुंडा, नीनू कुदादा, जमुना हांसदा, मायावती हांसदा, मायावती टुडी, उप-मुखिया सुनील गुप्ता, झरना मिश्रा, पहाड़ सिंह, रीना झारिका, नीरज सिंह, प्रमोद शाह, सुरेश निषाद सहित अन्य का योगदान रहा।