जमशेदपुर (ब्यूरो)। अरका जैन विश्वविद्यालय में विश्व स्तर में ब्रेस्ट फीडिंग वीक मनाया जा रहा है। बता दें, ब्रेस्ट फीडिंग वीक (विश्व स्तनपान सप्ताह) हर साल अगस्त महीने की 1 से 7 तारीख तक मनाया जाता है। इस विश्व स्तनपान सप्ताह का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान के विषय में जागरूक करना है। इस क्रम में अरका जैन विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग ने ब्रेस्ट फीडिंग वीक का साप्तहिक आयोजन आदित्यपुर एवं गम्हरिया स्थित विभिन्न क्षेत्रों जैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आंगनबाड़ी में करने की योजना बनायी है। इस आयोजन के द्वारा विवाहित महिलाओं, गर्भवती एवं प्रसवोत्तर महिलाओं को स्तनपान एवं उससे जुड़े लाभों के बारे में बताने की कोशिश अरका जैन विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही है।
फीडिंग की दी गई जानकारी
कार्यक्रम की शुरुआत गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रमिला की सहायता से एवं अरका जैन विश्वविद्यालय नर्सिंग संकाय की प्रधानाध्यापिका जीनु एनी जोसफ (संचालिका) के नेतृत्व में 1 अगस्त को गम्हरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से की गयी। नर्सिंग अनुशिक्षक अंशुमाला खलखो ने ब्रेस्ट फीडिंग के जरूरतों और तरीकों के बारे में बताया.वहीं नर्सिंग शिक्षिका मंदिरा महर्जन ने ब्रेस्ट फीडिंग से जुड़ी स्वछता एवं बर्पिंग तकनीक (डकार तकनीक) के बारे में बताया। उदिता गोराई, दिव्या रूपा गोप, बिनीता कुमारी एवं ऋतू तिग्गा ने स्तनपान की अवधि, अन्य स्तनपान और 6 माह के बाद शिशु के ऊपरी आहार के बारे सभी को जागरूक किया। इस प्रोग्राम की सराहना करते हुए अरका जैन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सयैद सफ़दर राजी ने कहा कि ये प्रोग्राम समाज हित के लिए बहुत ही प्रेरणादायक कदम साबित होगा। इसके अलावा कैंपस डायरेक्टर डॉ अंगद तिवारी, वीवी के रजिस्ट्रार जसबीर सिंह धंजल और डीन डॉ ज्योतिर्मय साहू ने कार्यक्रम की सराहना की।