जमशेदपुर (ब्यूरो): पूरे मानगो में पानी का संकट गहराता जा रहा है। पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पानी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में मानगो यूको बैंक के बगल स्थित वन विभाग की जमीन पर लगभग पांच साल से निर्मित हो रहे पानी टंकी के कार्यस्थल पर जाकर जमकर हंगामा किया।

जमकर नारेबाजी की

प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि आज से पांच वर्ष छह महीने पूर्व योजना का शिलान्यास तत्कालीन मंत्री स्थानीय विधायक सरयू राय एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने किया था। 13.83 लाख रुपये की लागत से बनने वाली टंकी अभी तक आधी अधूरी है। स्थानीय विधायक स्वास्थ्य मंत्री का चुनाव जीते हुए लगभग तीन वर्ष छ: महीने हो गए एक बार भी स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता ने कार्यस्थल पर आकर कार्य का अवलोकन नहीं किया और न ही मानगो नगर निगम एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के किसी अधिकारी ने ही इसकी सुध ली।

13.23 करोड़ है लागत

बता दें कि तेरह करोड़ तिरासी लाख रुपए से दो टंकी बननी है। पहली मानगो यूको बैंक के बगल में और दूसरी एन एच-33 बालिगुमा सुखना बस्ती के पावर ग्रिड के बगल में। यूको बैंक के बगल में बनने वाली टंकी से पोस्ट ऑफिस रोड, गुरुद्वारा रोड, कुंवर बस्ती, दाईगुट्टू, पारस नगर, गौड़ बस्ती, चटाई कॉलोनी, पहलाद नगर, कृष्णा नगर, वैकुंठ नगर, चूनाशाह कॉलोनी, उलिडीह में जलापूर्ति होगी, टंकी का निर्माण नहीं होने से उपरोक्त क्षेत्रों में पानी की घोर किल्लत हो गई है। दूसरी टंकी जो बालिगुमा के सुखना बस्ती में बनने वाली है। उस टंकी से गोकुल नगर, सुखना बस्ती, बालिगुमा, बागान एरिया, तुरियाबेड़ा, धर्म बांधा, धरा बस्ती में वाटर सप्लाई की जाएगी।

बढ़ गई है परेशानी

लंबे समय से टंकी का निर्माण नहीं होने के कारण लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं और पेयजल व स्वच्छता विभाग, मानगो नगर निगम, और स्थानीय विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री को इसकी कोई परवाह नहीं है। भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता केवल हवा हवाई बात करते हैं। फ्लाईओवर, बस टर्मिनल, दोमुहानी आरती घाट बनाने के लिए झूठा शिलान्यास करवाते हैं, लेकिन जिस कार्य की शुरुआत हो चुकी है उस पर ध्यान नहीं देते हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। विकास सिंह ने कहा पूरे मामले की जानकारी नगर विकास विभाग एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के सचिव को दी जाएगी। इसके बाद भी निर्माण कार्य में तेजी नहीं होगी तो कार्यस्थल पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके संतोष सिंह चौहान, विनय कुमार, शुभम राज, आपी दत्ता, मोहम्मद निसार अहमद, राजू मुंडा, राम सिंह कुशवाहा, मोहम्मद करीम, धर्मपाल सिंह, रोहित कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।