जमशेदपुर (ब्यूरो): टेल्को सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी पलविंदर कौर दोबारा अगले तीन साल के लिए प्रधान चुन ली गईं। रविवार को स्त्री सत्संग सभा की बैठक हुई। बैठक में पुरानी कमेटी को भंग कर उन्होंने नया प्रधान चुनने का आग्रह किया। इस दौरान सभी ने उनपर विश्वास जताते हुए अगले तीन साल के लिए जिम्मेवारी लेने का आग्रह किया। इसी क्रम में बीवी पलविंदर कौर ने पुरानी कमेटी को ही साथ रखने का आग्रह किया, जिसे स्वीकार कर लिया गया और इस तरह से अगले 3 साल के लिए बीबी अमृता कौर ही महासचिव बनी रहेंगी।

उन्हें सिरोपा भेंट किया

स्त्री सत्संग सभा का फैसला लेने की जानकारी मिलते ही प्रधान सरदार बलविंदर सिंह, चेयरमैन सरदार गुरमीत सिंह तोते, अकाली दल प्रधान सरदार सुखदेव सिंह खालसा, पूर्व प्रधान सरदार रामकिशन सिंह, हीरा सिंह आदि पहुंचे और गुरु दरबार में सभी ने हाजिरी भरी और गुरु घर की ओर से उन्हें सिरोपा भेंट किया गया। बीबी पलविंदर कौर और अमृता कौर को बधाई दी तथा सामूहिक फैसला लेने के लिए स्त्री सत्संग सभा के प्रति आभार जताया। बीबी पलविंदर कौर पूर्व प्रधान तथा सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार गुरमीत सिंह तोते की पत्नी हैं। उनके प्रधान बनने पर सीजीपीसी प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू आदि ने बधाई दी है।

साइबर सुरक्षा पर सत्र का आयोजन

इनर व्हील क्लब जमशेदपुर पूर्व द्वारा बर्मामाइंस स्थित उत्क्रमित विद्यालय में साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में 300 बच्चे शामिल हुए। मुख्य वक्ता के तौर पर डीएसपी साइबर क्राइम जयश्री कुजूर व इंस्पेक्टर यूके मंडल ने साइबर क्राइम से बचाव के हर संभव उपायों पर चर्चा की। छात्रों को साइबर हमलों से खुद को बचाने के तरीके भी बताए गए। इस आयोजन में स्कूल की प्रधानाचार्य प्रिया सिंह और शिक्षिका अनीता के अलावा क्लब अध्यक्ष अर्चना सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा।