जमशदेपुर (ब्यूरो): इस दौरान विभिन्न खेल इवेंट का आयोजन हुआ। इनमें पिंक हाऊस सबसे अधिक अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन तो नेवी ब्लू हाऊस उपविजेता रहा। बालक वर्ग में सरीम एवं बालिका वर्ग में तनीषा सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहे। आयोजित वार्षिक खेलकूद उत्सव का उद्घाटन प्राचार्य प्रीता जॉन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्यामा कुमार शर्मा मौजूद रहे।

ब'चों ने दिखाया दम

इसके अलावा वॉली बॉल में लाइट ब्लू हाउस ने पहला स्थान हासिल किया एवं रेड हाउस उपविजेता रही। 100 मीटर रेस में बालिका वर्ग से तनीषा प्रधान ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं बालक वर्ग में संदीप कुमार रजक ने बाजी मारी। इसी तरह 100 मीटर में संदीप कुमार रजक, विकास पांडेय, कुंदन सिंह क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सरिम, दक्ष और गौतम 200 मीटर में विजेता रहे। वहीं 400 मीटर बालक वर्ग में सरिम, राज सिंह दक्ष और बालिका वर्ग में तनु कुमारी अंजलि कुमारी, शिवांगी ने बाजी मारी। कार्यक्रम में रिले रेस फुटबॉल वॉलीबॉल खो-खो जैसे खेलों में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

इनका रहा योगदान

इस आयोजन में उप प्राचार्य रमेश राय, लक्ष्मण सोरेन, अजीत कुमार, मनीष, शशि मिश्र, हिरेश, पंकज गुप्त, अजीत कुमार, अनिल कुमार जवाली, शिवा प्रसाद, मृण्मय महतो, सुमन कुमार मिथिला, मंजुला, ज्योति, राजीव एवं अन्य का योगदान रहा।

सडक़ सुरक्षा जागरुकता रैली में शामिल हुए स्कूली बच्चे

सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम आज उपायुक्त कार्यालय परिसर से जिला परिवहन कार्यालय सुरक्षा कोषांग की ओर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में शहर के स्कूली बच्चे शामिल हुए। इस रैली का उद्देश्य खुद सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए आम जनों को इसके प्रति जागरूक करना है। यह रैली उपायुक्त कार्यालय से लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी सुमित सिंह ने कहा कि सिर्फ कानून के पालन से ही सडक़ दुर्घटना को रोका नहीं जा सकता। इसके लिए खुद लोगों को भी जागरूक होना होगा, तभी हादसों को रोका जा सकता है।