जमशेदपुर (ब्यूरो): जमशेदपुर के बर्मामाइंस थानांतर्गत सत्येंद्र कुमार सिंह के पुआल टाल स्थित घर से विगत 19 फरवरी के मध्यरात्रि को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक नाबालिग है। यहां चोरों ने ताला तोडक़र जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली थी। चोरी की शिकायत के बाद डीएसपी सिटी के के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच के आधार पर 2 अभियुक्तों बर्मामाइंस जयप्रकाश आश्रम के रहने वाले राज मांझी उर्फ ढूमकू और एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंने चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए 2 अन्य लोगों के भी शामिल होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों के द्वारा जेवरातों को गलाया गया। इनमें से एक सोनार ओडिसा मयूरभंज के श्रीकृष्ण परिदा और दूसरा धलभूमगढ़ के आशीष पैडा को गिरफ्तार किया गयाय़ उनके पास से गलाए गए सोने को बरामद किया गया। सभी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बहन से से छेडख़ानी के विरोध में कर दी युवक की हत्या
सरायकेला जिला के आरआईटी पुलिस ने हत्या के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने अमित सरदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि बीते 26 फरवरी को पुलिस को मृतक के परिजनों द्वारा हत्या से संबंधित शिकायत की गई थी। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ की। हत्याकांड को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा एसआईटी का भी गठन किया गया। टीम के द्वारा प्रोफेशनल तरीके से छानबीन करते हुए हत्या के आरोपी आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णापुर बोंडी निवासी 27 वर्षीय अमित सरदार उर्फ डानू सरदार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। इसके बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि मृतक सोनाराम केराई, हत्यारे अमित सरदार के घर अक्सर हडिया पीने आया करता था। वहां वह उसकी बहन के साथ गंदी हरकत व छेड़छाड़ करता था। आरोपी ने कई बार इसका विरोध किया, लेकिन मृतक अपनी आदतों से बाज नहीं आया। इसी बात को लेकर अमित ने 25 फरवरी की रात मृतक को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर कृष्णापुर गांव ले गया और वहां झाडिय़ों में ले जाकर पटक पटक कर गला दबाकर उसे मार डाला। बाद में बड़े पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। पुलिस ने मृतक के शव के पास से हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक के अलावा एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।