जमशेदपुर (ब्यूरो): सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में सांसद विद्युत वरण महतो के साथ सिखों के एक प्रतिनिधिमंडल ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सिख समुदाय की ओर से रेल मंत्री को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें दो मांग पत्र भी सौंपा गया। मांग पत्र के जरिए टाटा से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रोजाना करने एवं 4 दिसंबर से 1 मार्च तक कुहासा का बहाना बनाकर रेल विभाग द्वारा रद्द किए जाने के आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की गई है। इसके साथ ही टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस को टाटानगर रेलवे स्टेशन से सप्ताह में 3 दिन चलाने की बजाय पूर्व की तरह रोजाना चलाने की मांग की गई है।

सौंपा ज्ञापन

सरदार शैलेंद्र सिंह ने रेल मंत्री से कहा कि अगर इन दोनों ट्रेनों से संबंधित मांगे पूरी नहीं होती है तो मजबूर होकर सिख समुदाय के लोग रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ जाएंगे। यह बात सुनकर कर रेल मंत्री ने सरदार शैलेंद्र सिंह को गले लगा लिया और कहने लगे इन दोनों ट्रेनों का वे रिव्यू कर रहे हैं उनकी मांगों पर सकारात्मक तरीके से विचार कर पूरा किया जाएगा। श्री सिंह एवं अन्य ने दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री राठौर को भी ज्ञापन की प्रति सौंपी।

ये थे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, महासचिव गुरु चरण सिंह बिल्ला, सलाहकार सुरेंद्र सिंह शिंदे, ज्ञानी कुलदीप सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, टिंकू सिंह, प्रभजोत सिंह भाटिया, जगतार सिंह नागी सहित अन्य शामिल थे।