पोस्टल और इनकम टैचस कर्मी स्ट्राइक पर

लगभग 1500 पोस्टल इचचलाइज कर रहे स्ट्राइक

JAMSHEDPUR :

ऑल इंडिया पोस्टल इचचलाइज यूनियन के आह्वान पर डिस्ट्रिचट के सभी पोस्टल इचचलाइज वेडनसडे को स्ट्राइक पर चले गए हैं। वेडनेसडे को स्ट्राइक के कारचा लोगों को काफी प्रॉचलम फेस करनी पड़ी। पोस्टल इचचलाइज 15 चवाइंट डिमांड्स को लेकर स्ट्राइक पर हैं। वेडनसडे को डिस्ट्रिचट के विभिचन पोस्टल एसोसिएशन के मेंबर्स ने बिष्टुपुर स्थित मेन पोस्ट ऑफिस के सामने धरना दिया। इस संबंध में नेशनल पोस्टल इचचलाइज यूनियन के जमशेदपुर ब्रांच के सेक्रेटरी जे भट्टाचार्य ने कहा कि डिस्ट्रिचट में लगभग 1500 पोस्टल इचचलाइज स्ट्राइक पर हैं। इस दौरान पुरुषोचाम सिंह, संजय कुमार, दिलीप कुमार दास, फनीभूषचा महतो, राजेंद्र राम, बीएन मिचा सहित अचय प्रेजेंट थे।

IT employees भी गए strike पर

दूसरी ओर अपनी विभिचन डिमांड्स को लेकर इनकम टैचस इचचलाइज फेडरेशन भी वेडनसडे से स्ट्राइक पर चला गया है। स्ट्राइक में इनकम टैचस के ग्रुप सी व ग्रुप डी के इचचलाई शामिल हैं। इनकम टैचस इचचलाइज की स्ट्राइक क्फ् फरवरी तक चलेगी। यह जानकारी फेडरेशन के सेक्रेटरी संतोष चौबे ने दी।