जमशेदपुर(ब्यूरो)। एक तो भीषण गर्मी और ऊपर से बिजली कटौती ने लौहनगरी के लोगों की जिंदगी मुश्किल में डाल दी है। वहीं, बिजली कटौती के कारण वाटर सप्लाई सिस्टम भी प्रभावित हुआ है। जबकि गर्मी के दिनों में पानी के अन्य स्रोत पहले ही सूख चूके हैं। ऐसे में टैंकर से पीने का पानी तो लोगों को मिल जा रहा है, लेकिन अन्य कामों के लिए लोगों को भारी परेशानी हो रही है। टेंप्रेचर 44 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है।

बेहोश होकर गिर रहे लोग

वहीं, गर्मी का आलम यह है कि 9 बजे के बाद घर से बाहर निकलना गुनाह हो गया है। चिलचिलाती धूप और लू का खतरा बढ़ गया है। बता दें कि पिछले दिनों ट्रेनिंग के दौरान दो सीआरपीएफ जवान बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत भी हो गई। हालांकि, इसके बाद ट्रेनिंग पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं, इस गर्मी में भी बच्चों को स्कूल जाना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब बड़े लोग गर्मी में बेहोश होकर गिर जा रहे हैं तो इन मासूम बच्चों का क्या हाल होगा। हालांकि, हाई स्कूल ही खुले हुए हैं।

पावर कट बड़ी समस्या

चाहे बिजली की कटौती की बात हो या उपकरणों के खराब होने की बात हो, दोनों ही सूरत में लोगों को पेयजल को लेकर परेशानी हो रही है। हालांकि शहर से सटे कई इलाकों में टैंकर के जरिए पानी पहुंचाकर लोगों की परेशानी को कम करने का प्रयास जरूर किया जा रहा है, लेकिन यह व्यवस्था लोगों के लिए नाकाफी साबित हो रही है। हां, उन्हें अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी तो जरूर मिल जा रहा है, लेकिन अन्य काम करने में उन्हें परेशानी हो रही है।

टैंकर का ही सहारा

पानी को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी बागबेड़ा, करनडीह, घाघीडीह और कीताडीह में हो रही है। यहां टैंकर से जलापूर्ति कर समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। मानगो क्षेत्र में तो नगर निगम द्वारा भी टैंकर के जरिए जलापूर्ति की जा रही है, लेकिन पानी के लिए काफी उठा-पटक हो रही है।

15 जगहों पर टैंकर से जलापूर्ति

मानगो नगर निगम क्षेत्र में 15 से ज्यादा जगहों पर जलापूर्ति हो रही है। जानकारी के मुताबिक मानगो बालीगुमा, शंकोसाई एक नंबर, गौड़ बस्ती सहित अन्य इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति हो रही है। यहां कई जगहों पर बोरिंग फेल है।

पावर कट, मोटर बंद

इसी तरह घाघीडीह बस्ती में ज्यादातर चापाकल खराब हैं। लोगों का कहना है कि बोरिंग फेल होने के कारण मोटर नहीं चल रहा, जिस कारण समय पर जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।

बागबेड़ा में अक्सर खराब रहता है मोटर

बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत लकडिय़ा बागान में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने अपने 6000 लीटर वाली निजी टैंकर से नि:शुल्क पीने के पानी का वितरण करवाया। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पिछले कई महीनों से लकडिय़ा बागान में स्थानीय लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पानी के लिए हाहाकार मचा है। लोग दूर-दराज से पीने का पानी भर कर ला रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता को समस्याओं से अवगत कराया। इसके बाद आज पीने का पानी वितरण करवाया गया।