JAMSHEDPUR: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के सोननगर में एनआई वर्क होने के कारण टाटानगर आने वाली पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस अप व डाउन ट्रेनें 18, जनवरी से 27 जनवरी तक चार दिन रद रहेंगी। ट्रेन संख्या 12875 पुरी आनंद विहार एक्सप्रेस पुरी से 18, 20, 22 व 25 जनवरी को रद रहेगी। यह ट्रेन उसी दिन रात 7.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचती है। ट्रेन संख्या 12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस आनंद विहार से 18,20,22 व 27 जनवरी को चार दिन रद रहेगी। यह ट्रेन दूसरे दिन सुबह 7.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचती है। यह ट्रेन दूसरे दिन यानी 19,21,23 व 28 जनवरी को टाटानगर स्टेशन में रद रहेगी। इस दिन यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन नहीं आएगी।

5.30 घंटे देर से पहुंची गीतांजलि
उधर, कोहरे की वजह से टाटानगर आने वाली कई ट्रेनें विलंब से पहुंची। ट्रेन संख्या 12859 सीएसएमटी -हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह आठ बजे की जगह साढ़े पांच घंटे विलंब से दोपहर डेढ़ बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 10.30 बजे की जगह शाम करीब सवा पांच बजे सात घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस सवा दो घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन 8.45 बजे पहुंची। जबकि इस ट्रेन का टाटानगर स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 6.35 बजे है। ट्रेन संख्या 12876 आनंद बिहार -पुरी नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह साढ़े सात बजे की जगह ढाई घंटे विलंब से सोमवार की सुबह दस बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची।

अब रेलकर्मी निजी मोबाइल का नहीं कर पाएंगे उपयोग
रेल हादसे कम करने के लिए अब रेलकर्मियों को अपने निजी मोबाइल ऑन ड्यूटी दौरान स्विच ऑफ करने का निर्देश जारी किया गया है। यह निर्देश प्रिसिंपल चीफ आपरेशन मैनेजर जया वर्मा सिन्हा ने चक्रधरपुर मंडल सहित अन्य मंडलों को जारी किया है। निर्देश में यह भी कहा गया है कि यदि इस नियम का उल्लंघन करते हुए कोई रेलकर्मी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी के दौरान चालक व अन्य रेलकर्मी अपने निजी मोबाइल का उपयोग करने में लगे रहते हैं जिससे रेलवे के काम में क्षति होती है, वहीं हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है, जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है और अब रेलकर्मी ऑन ड्यूटी अपने निजी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।