JAMSHEDPUR: दक्षिण-पूर्व रेलवे के लिए शुक्रवार की रात और शनिवार का दिन मातम से भरा रहा। शुक्रवार की रात और शनिवार को हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं ने चार रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई। इसके कारण मेंस यूनियन अपने साथियों की मौत के सदमे में डूबा हुआ है। पहली घटना शुक्त्रवार रात की है। जब बंडामुंडा में कार्यरत जेडी नायक (50 वर्ष) सीनियर टेक्नीशियन दोपहर दो से रात 10 बजे की ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के दौरान ही वे 02129 आजाद हिंद एक्सप्रेस की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद साथी कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल लेकर गए जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जेडी नायक अपने पीछे पत्‍‌नी व बच्चे पीछे छोड़ गए हैं। इस घटने के बाद बंडामुंडा के कर्मचारी डीआरएम वीके साहू से मिले, जिसके बाद डीआरएम ने भी मृत कर्मचारी के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

तीन ट्रैकमैन चपेट में आए

दूसरी घटना खड़गपुर डिवीजन की है। जहां ट्रैक में काम के दौरान एक साथ तीन ट्रैकमैन ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई जबकि एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे खड़गपुर के पास स्थित अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे के समय पाशकुडा के समीप कई ट्रैकमैन रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे। इसी दौरान वे फलकनामा एक्सप्रेस अप ट्रेन को देखा नहीं और उसकी चपेट में आ गए। इस दुर्घटना में बापी नायक, मिठुन पाल और एन मंडल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि किशन बुधराम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका खड़गपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।