जमशेदपुर (ब्यूरो): पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आगामी 30 मार्च को साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन के सामने स्थित धालभूम क्लब मैदान में राजस्थान दिवस (आपणो राजस्थान कार्यक्रम) कार्यक्रम क आयोजन किया जा रहा है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस आयोजन में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है।

राजस्थान से आ रहे कलाकार

कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखेगी। वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए राजस्थान से कलाकार आ रहे हैं। मारवाड़ी सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अग्रसेन भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कठपुतली नाच, मेहंदी, बच्चों के लिए झूला, लाख की चूड़ी, मिट्टी के बर्तन, ऊंट की सवारी, चोकी ढाणी, राजस्थानी व्यंजन, चूर्ण, तोता पंडित, शूटिंग, सेल्फी कार्नर, बच्चों के लिए बांसुरी, टॉफ़ी कैंडी, कॉटन कैंडी, झालमुरी, चटपटी, आइसक्रीम, पुचका, कचोरी चाट, बाबा चाट, मंगोड़ी-पापड़-अचार-खजला के काउंटर, राजस्थानी स्टोर इत्यादि होगा। कार्यक्रम में आने वाले लोागों से वाहनों की पार्किंग आम बागान मैदान में करने का अनुरोध किया गया है।

हजारों होंगे शामिल

महासचिव सीए विवेक चौधरी और कोषाध्यक्ष मोहित शाह ने बताया कि इस आयोजन में पूर्वी सिंहभूम जिला के हर क्षेत्र सहित पड़ोसी जिला से भी हजारों की संख्या में समाज के बुजुर्ग, युवा और महिलाएं शामिल होंगी। समाज के सभी लोगों से पारंपरिक राजस्थानी परिधान में आने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे, महिलाएं, पुरूष और युगल जोड़ी को सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी ड्रेस पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर निर्मल काबरा, ओमप्रकाश रिंगसिया, उमेश शाह, अशोक मोदी, अरुण बांकरेवाल, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, अशोक खंडेलवाल, बबलू अग्रवाल, भोला चौधरी, कविता अग्रवाल, निशा सिंघल, उषा चौधरी, मनीषा संघी आदि की मौजूदगी रही।