पहले दिन का खेल कैंसिल
वैसे तो पहले से ही उम्मीद थी कि पहली बार एलिट ग्रुप में स्थान बनाने वाले झारखंड और दिल्ली के बीच संडे को रणजी मुकाबला शुरू नहीं हो पाएगा। कई दिनों से हो रही बारिश ने आउटफील्ड की स्थिति खराब कर रखी थी। सुबह दिल्ली टीम से मिठुन मन्हास ग्राउंड पर पहुंचे। झारखंड टीम के भी कई प्लेयर्स कीनन पहुंचे। अंपायर ने ग्राउंड का जायजा लिया और पहले दिन का खेल कैंसिल करने की घोषणा कर दी। नेशनल टीम में वापसी की कोशिश में लगे सहवाग, गंभीर और लंबे समय बाद चोट से उबरने के बाद झारखंड टीम में वापसी करने वाले फास्ट बॉलर वरुण एरॉन के अलावा चोट से उबरकर टीम में जगह बनाने वाले सौरभ तिवारी को भी मायूसी हाथ लगी। संडे की नाइट में बारिश न हो तो मंडे को लंच बाद मैच स्टार्ट होने की उम्मीद है।

दूसरे स्टेट से आए थे मैच देखने
रणजी मैच में अपने फेवरेट स्टार क्रिकेटर्स को नजदीक से खेलते देखने के लिए संडे को कीनन में यूपी, बिहार और बंगाल के क्रिकेट फैंस आए थे। बंगाल से आने वाले भास्कर का कहना था कि उन्होंने कभी भी स्टेडियम में इंडिया का मैच नहीं देखा। सहवाग के बड़े फैन होने के बावजूद भास्कर को कभी उन्हें नजदीक से खेलते हुए देखने का मौका नहीं मिला था। यूपी स्थित बलिया के रहने वाले अनिल को भी भास्कर की ही तरह संडे को निराशा हाथ लगी। मैच देखने के लिए हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, चांडिल समेत स्टेट की दूसरी सिटीज और जमदेशदपुर व आसपास के क्रिकेट फैन्स भी कीनन पहुंचे थे।

सहवाग का बहुत बड़ा फैन हूं। मैच शुरू नहीं होने की वजह से निराश हूं पर अभी भी तीन दिन बाकी है, मैच देखकर ही लौटूंगा।
- नीरज, गया

यहां सहवाग और गंभीर को सामने से खेलते हुए देखने का सपना था जो यहां पूरा हो सकता है। मैच देखकर ही वापस जाउंगा।
- भास्कर, पश्चिम बंगाल

सहवाग और गंभीर के अलावा और भी दूसरे स्टार्स को देखने का मौका कैसे छोड़ सकता था। मैच स्टार्ट नहीं होने से दुखी हूं।
- अनिल सिंह, बलिया

दिल्ली की स्ट्रांग टीम के साथ झारखंड का मैच काफी एक्साइटिंग होने वाला है। मैच स्टार्ट होने का इंतजार कर रहा हूंं।
- एन कुमार, हजारीबाग
मैं सहवाग और गंभीर का बहुत बड़ा फैन हूं और यहां उन्हें देखने का मौका मिला तो कैसे छोड़ सकता था।
- धनंजय महतो, रांची

मैं सहवाग की बहुत बड़ी फैन हूं। उनको सामने से खेलते देखने के लिए आई थी, लेकिन मैच शुरू नहीं हो पाया।
- ख्याति

झारखंड की टीम में भी स्टार्स हंै, लेकिन सहवाग, गंभीर और नेहरा का खेलना क्रिकेट फैंस को यहां आने से नहीं रोक सकता।
- बबीता

मन में एक्साइटमेंट है। ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि अब बारिश न हो और हमें अपने स्टार्स को खेलते हुए देखने का मौका मिले।
- अमित कुमार, जुगसलाई

Report by :jamshedpur@inext.co.in