जमशेदपुर (ब्यूरो): तामोलिया स्थित गोविंदविद्यालय में 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह के साथ ही विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। मुख्य अतिथि विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा ने झंडोत्तोलन कर परेड सलामी ली। इसके बाद सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन साद अख्तर व छात्रा ज़ारा खान और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की कैप्टन फैज़ला हसन ने किया।

केएसएमएस में हुआ झंडोत्तलन

केरला समाजम मॉडल स्कूल में ट्रस्टी बोर्ड के सदस्य, प्रबंध समिति, संकाय सदस्य, अभिभावक और छात्रों की मौजूदगी में झंडोत्तलन हुआ। केएसएमएस के अध्यक्ष केपीजी नायर ने झंडोत्तोलन किया। वहीं आज सरस्वती पूजा के मौके पर स्कूल में माता सरस्वती की पूजा की गई।

एआईडब्ल्यूसी एकेडमी में मनाया गया गणतंत्र दिवस

एआईडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस में गणतंत्र दिवस के मौके पर प्राचार्य जसबीर कौर गिल ने किया। इस मौके पर सीनियर कक्षा के बच्चों ने मार्चपास्ट किया। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।

महानगर इंटक ने किया झंडोत्तोलन

बिरसानगर जोन नंबर 1 में इंटक जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह &राजू &य द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। कार्यक्रम मे इंटक महानगर महासचिव देव कुमार, जेएमएम युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष जीतू सिंह, इंटक जमशेदपुर महानगर महासचिव चंदा सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा राजू, सचिव कन्हाई कुमार, अभय राय, सह कोषाध्यक्ष मनीष सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

एसडीएसएम में हुआ झंडोत्तोलन

एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सलेंस में प्राचार्य मौसमी दास ने तिरंगा फहराया और सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने आस-पास सफाई रखने, सभी निर्देशों का पालन करने, तकनीकी पढ़ाई का दुरूपयोग करने और माता-पिता और गुरू को सम्मान करने को कहा।

को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में मना गणतंत्र दिवस

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन किया। मौके पर प्रोफेसर संजीव बिरूली, आनंद कुमार, डॉ अंजू, डॉ कमल शुक्ला, डॉ राजू भगत समेत कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे।

गलवान शहीद गणेश हांसदा की बायोग्राफी का हुआ प्रीमियर

गणतंत्र दिवस के मौके पर गलवान शहीद गणेश हांसदा की बायोग्राफी का पहला प्रीमियर शो पीएम मॉल सिनेपोलिस के स्क्रीन 2 में हुआ। इस दौरान गणेश हांसदा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शेखर डे ने शहीद परिवार को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। इस मौके पर झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, समाजसेवी शेखर डे, पूर्वी घोष, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार, एवं शुभेंदु मुखर्जी उपस्थित रहे।