घर जाने की तैयारी में थे सभी
घटना मंडे इवनिंग लगभग 6.15 बजे की है। राय मार्केट स्थित मुत्थुट फायनांस कर्मी अपना काम खत्म कर चुके थे और स्टॉक का मिलान कर घर जाने की तैयारी में थे। इस बीच अचानक दोनों सिक्योरिटी गार्ड अपने तीन नकाबपोश साथियों के साथ अंदर घुसे व घटना को अंजाम दिया।

Security guards ने काटी CCTV camera की लाइन
सिक्योरिटी गाड्र्स ने लूट की पूरी प्लानिंग कर रखी थी। इसका पता इसी से चलता है कि अपने तीन सहयोगियों के आते ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरा का कनेक्शन काट दिया। इसके अलावा ऑफिस में लगे फोन का भी तार काट दिया।

गाड्र्स ने की पिटायी
ऑफिस के अंदर घुसते ही सिक्योरिटी गाड्र्स ने राइफल के कुंदे से स्टाफ को मारना शुरू कर दिया। उन्होंने ब्रांच मैनेजर से लेकर ऑफिस ब्वॉय तक की पिटायी कर दी। मारपीट में ब्रांच मैनेजर हरिलाल का हाथ टूट गया। इसके बाद सभी का मोबाइल छिनने के बाद उन्हें लॉकर रूम में बंद कर दिया गया।

दो करोड़ के गोल्ड व कैश लूटे
इसके बाद सिक्योरिटी गाड्र्स व उसके तीन सहयोगी लगभग दो करोड़ रुपए कीमत के गोल्ड व 70 हजार रुपए कैश लेकर वहां से फरार हो गए। इस बीच एक कर्मचारी का मोबाइल उसके पास ही रह गया था.  इसके बाद मोबाइल से पुलिस को इंफॉर्म किया गया।

मौक पर ही राइफल छूटा  
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से भाग निकले, लेकिन इस दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड का राइफल वहीं छूट गया। पुलिस ने राइफल जब्त कर लिया है और उसके बारे में पता लगा रही है।

SP ने ली घटना की जानकारी
मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला-खरसांवा के एसपी इंद्रजीत महथा, आदित्यपुर थाना प्रभारी केएन मिश्रा, आरआईटी थाना प्रभारी, एएसपी दीपक सिन्हा सहित अन्य पुलिस ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों से पूछताछ की भी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Target security के थे guards
इन्फॉर्मेशन के मुताबिक सिक्योरिटी गाड्र्स के नाम भरत निवास शर्मा और राहुल शर्मा हैं। ये दोनों टारगेट सिक्योरिटी से जुड़े हुए थे। इनमें राहुल शर्मा की हाल ही में वहां ड्यूटी लगी थी।

'लूट की घटना को सिक्योरिटी गाड्र्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है। जल्द ही अपराधियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा। लूट की राशि का अभी अंदाजा लगाना मुश्किल है। यह करोड़ों में हो सकती है.'
-इंद्रजीत महथा, एसपी, सरायकेला-खरसावां

Report by: jamshedpur@inext.co.in