जमशेदपुर (ब्यूरो): टाटा मोटर्स इंटर टीम बैडमिंटन टूर्नामेंट के तहत पुरुषों और महिलाओं के लिए इंटर-टीम शटल बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट का समापन हो गया। टाटा मोटर्स खेल विभाग द्वारा टेल्को क्लब में इसका आयोजन किया गया।

कड़ा मुकाबला हुआ

शटल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला वर्ग में फाइनल मैच सफारी रॉयल्स और इंडिगो फाइटर्स के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन आखिरकार सफारी रॉयल्स ने दो सीधे सेटों (पहला सिंगल और डबल्स) में फाइनल जीत लिया। सफारी रॉयल्स की रूथ सरोन पर्किन्स को महिला वर्ग में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

दबदबा बनाए रखा

शटल बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में फाइनल मैच टाटा कमिंस और नैनो वॉरियर्स के बीच खेला गया। नैनो वॉरियर्स के खिलाडिय़ों ने पूरे कोर्ट में अपना दबदबा बनाए रखा और 2 - 1 सेट (पहला और दूसरा सिंगल) में फाइनल जीत लिया। नैनो वॉरियर्स के तेजस साहा को पुरुष वर्ग में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

जीत दर्ज की

दूसरी ओर टेबल टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में फाइनल मैच इंडिगो फाइटर्स और नैनो वॉरियर्स के बीच खेला गया। इंडिगो फाइटर्स ने फाइनल दो सीधे सेटों (प्रथम एकल और युगल) में जीत दर्ज की। इंडिगो फाइटर्स के रवि शर्मा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मौके पर टाटा मोटर्स को प्रशासन एवं सुरक्षा प्रमुख वीएन सिंह, टाउन प्रशासन प्रमुखरजत कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

काशीडीह हाई स्कूल में हुई प्रतियोगिता

काशीडीह हाई स्कूल द्वारा हर साल अगस्त के दूसरे सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय मूल्य सप्ताह मनाया जाता है, जो 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के साथ समाप्त होता है। इस दौरान नारा लेखन, राखी निर्माण और प्रश्नोत्तरी जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस क्रम में आज छात्रों में देशभक्ति के मूल्य को विकसित करने के लिए भारत एक खोज विषय पर प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रीकांत राज, नान्या सरकार और विभा कुमारी प्रथम स्थान पर रहीं। इसके अलावा सत्यप्रकाश कुमार, उज्जवल रंजन और मोनालिसा गोप दूसरे स्थान पर रहीं। इसी क्रम में राखी बनाओ प्रतियोगिता में अंशिका कुमारी, ज्योति, आराध्या प्रथम, आकाशी, अंशिका, रिम्सी द्वितीय और ईशा कुमारी, दीपिका और आदित्य अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे।