लोगों को होती है problem

जुबली पार्क में फैमिली के साथ ही स्कूल व कॉलेज गोइंग ब्वायज व गल्र्स भी आते हैं। ऐसे में पार्क में गलत हरकत होने के कारण सबसे ज्यादा प्रॉब्लम फैमिली के साथ आने वाले लोगों को होती है.    

Proper security न होने से होती है problem
जुबली पार्क में फैमिली वाले ज्यादातर इवनिंग में भी विजिट करने के लिए आते हैं। हालांकि दिन में भी उनका आना होता है, लेकिन गर्मी के कारण ज्यादातर लोग शाम को ही आते हैं। ऐसे में  अगर किसी तरह की आपत्तिजनक हरकत होती है तो लोगों को ज्यादा प्रॉब्लम होती है। यही कारण है कि लोगों को परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि सिक्योरिटी का प्रोपर अरेंजमेंट हो तो इस तरह के मामले को रोका जा सकता है। पब्लिक प्लेस पर इस तरह की घटनाएं चाहे अपने मर्जी से ही क्यों ना हो लेकिन ये गलत है।

'पार्क में किसी तरह की गलत हरकत होने पर कार्रवाई की जाती है। इसे लेकर पैट्रोलिंग की जा रही है.'
-कार्तिक एस, सिटी एसपी

'जुबिली पार्क में दिन में तो ठीक है, लेकिन रात में तो प्रॉब्लम होती ही है। यहां सिक्योरिटी का प्रोपर अरेंजमेंट होना चाहिए, लेकिन रात में ऐसा
कुछ नहीं होता, जिस कारण परेशानी होती है.'
-राजशेखर नायक,  टीचर, विकास विद्यालय

'मैंने साकची में रहती हूं और अक्सर अपनी फैमिली के साथ डिनर के बाद जुबली पार्क आती हूं, लेकिन यहां आने पर अक्सर ऑड फील होता है। अक्सर यहां ऐसे लोग मिल जाते हैं जो गलत हरकत करते हैं.'
-रागिनी सिंह, हाउस वाइफ

'मैंने तो दिन में ही जुबिली पार्क आती हूं क्योंकि रात में तो अकेले क्या फैमिली के साथ आने में भी डर लगता है। इसका कारण यह है कि कुछ अजीब किस्म के लोग यहां रहते हैं जो अजीब तरह की हरकत करते पाए जाते हैं। पुलिस को इस मामले में एक्शन लेना चाहिए.'
-महजबी खातून, साकची

Report by: goutam.ojha@inext.co.in