जमशेदपुर (ब्यूरो): श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 35वां श्री श्री श्याम महोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर समेत श्याम बाबा का विशाल दरबार फूलों से सजाया गया था। 1301 निशान यात्रा की शुरुआत साकची शिव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाबा के जयकारे से हुई। निशान यात्रा साकची बाजार डालडा लाइन, पलंग मार्केट चौक, साकची बिरसा मुंडा चौक से स्टेट माइल रोड़ से काशीडीह होते हुए वापस मंदिर पहुंच कर बाबा श्याम को निशान अर्पित करने के साथ संपन्न हुई।

भजनों की प्रस्तुति दी

निशान यात्रा के दौरान मार्ग में स्थानीय कलाकार महावीर अग्रवाल द्वारा डोरी खींच के राखिजे यो है बाबा को निशान, पैदल चालनिये के सागे चाले बाबा श्याम जैसे शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। शोभा यात्रा में सबसे आगे बैडबाजा समेत एक वाहन पर सजा बाबा श्याम का दरबार एवं दो घुड़सवार के साथ बाबा श्याम और हनुमान जी का बड़ा ध्वजा लिए भक्त चल रहे थे। इस यात्रा में राधा-कृष्ण और हनुमान का रूप धारण किये कलाकारों द्वारा नृत्य भी किया गया।

ध्वजा और ज्योत पूजन

मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे ध्वजा पूजन यजमान अंजू-नरेश सिंघानिया, अंजना-मनोज अग्रवाल एवं कमलेश अग्रवाल ने सपत्निक किया। शाम 8.30 बजे अखंड ज्योत की पूजा मुख्य यजमान राम कृष्ण चौधरी ने सपरिवार की। महोत्सव का मुख्य आकर्षण शोभा यात्रा, भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, विशाल संकीर्तन रहा।

इनका रहा योगदान

महोत्सव के आयोजन में सुरेश अग्रवाल, सुभाष शाह, गिरधारी लाल खेमका, उमेश शाह, कमल चौधरी, बबलू अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, ओम प्रकाश रिंगसिया, बजरंग लाल अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, अमर डगबाजिया, मोहित शाह, आशीष खन्ना, तुषार जिंदल, अंकित अग्रवाल, अमन नरेडी, आशीष शर्मा, गौरव जवानपुरिया, नितिन अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, हनी अग्रवाल, विवेक चौधरी, नरेश सिंघानिया, आलोक चौधरी, पवन खेमका, मोंटी अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, कमल सिंघल, कविता अग्रवाल, निशा सिंघल, उषा चौधरी, सुनीता केडिया, पिंकी केडिया, पूूजा मोदी, अनिता अग्रवाल, उमा चेतानी समेत मंदिर समिति की महिलाएं और राधा-रानी संस्था की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

देर रात तक झूमते रहे भक्त

श्री श्याम निशान यात्रा सह महोत्सव में समस्तीपुर से आयी भजन कलाकार रेशमी शर्मा और कोलकाता से आये शुभम-रूपम की जोड़ी ने मधुर भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल ने भी बाबा के दरबार में हाजरी लगायी। भजन गायकों ने विविधतापूर्ण भजनों से खाटू श्याम के जीवन दर्शन से लेकर उनकी महिमा तक के भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।